रतलाम में बिजली कंपनी के कर्मचारी पर तलवार से हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, युवक पर केस दर्ज 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रतलाम में बिजली कंपनी के कर्मचारी पर तलवार से हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, युवक पर केस दर्ज 

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के कसारी गांव में बिजली बिल की वसूली करने गए अधिकारी पर युवक ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उससे तलवार छीनकर कर्मचारी की जान बचाई है। अब घटना का वीडियो सामने आया है।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक पर सरकारी काम में बाधा डालने और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



बिजली बिल जमा कराने पहुंचे थे अधिकारी 



रतलाम में ताल के कसारी गांव में बिजली कंपनी के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ बिजली बिल की बकाया राशि जमा कराने पहुंचे थे। तभी अधिकारी बृजेश लोधी ने ग्रामीण से बिजली बिल जमा नहीं होने पर लाइन काटने की बात कही तो युवक नाराज होकर आक्रोशित हो गया। इसके बाद घर से तलवार लाकर अधिकारी पर हमला करने लगा तभी लाइनमैन-कर्मचारी और ग्रामीणों ने तुरंत तलवार को उससे छीना। लेकिन फिर भी हमला करने वाला युवक, अधिकारी और कर्मचारियों से गाली गलौज करता रहा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया। 



ये खबर भी पढ़ें...






कर्मचारी ने थाने में की शिकायत



कर्मचारी बृजेश लोधी ने ताल थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिकारी की रिपोर्ट पर ताल पुलिस ने 353 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है।





रतलाम में अधिकारी पर हमला करने वाले पर केस रतलाम में बिजली विभाग के कर्मचारी पर हमला रतलाम में अधिकारी पर तलवार से हमला MP News रतलाम में अधिकारी पर हमला Ratlam officer attacked Electricity department employee attacked Ratlam Officer attacked with sword Ratlam Officer attacked Ratlam एमपी न्यूज