रतलाम में 23वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ करेंगी ओलंपियन साक्षी मलिक, कॉलेज ग्राउंड से निकलेगी खेल चेतना रैली

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रतलाम में 23वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ करेंगी ओलंपियन साक्षी मलिक, कॉलेज ग्राउंड से निकलेगी खेल चेतना रैली

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम क्रीड़ा भारती और चेतन्य कश्यप फाउंडेशन के आयोजित 23वें खेल चेतना मेला के शुभारंभ पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक रतलाम आएंगी। नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विशिष्टि अतिथि ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक के साथ मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, महापौर प्रहलाद पटेल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक और फाउंडेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य कश्यप करेंगे।



शहर में निकाली जाएगी खेल चेतना रैली 



सचिव मुकेश जैन ने बताया कि खेल चेतना मेला की शुरूआत से पूर्व शहर के कॉलेज ग्राउंड से शहर में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों की खेल चेतना रैली निकाली जाएगी। ये रैली शहर के मेन रोड से होकर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर खत्म होगी। 23वीं अंतरविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 9 से 12 जनवरी तक शहर के कई खेल मैदानों पर आयोजित होगी। खेल मेला की शुरूआत से पहले 8 जनवरी को कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वजन नेहरू स्टेडियम में किया गया।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...






7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग



आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। अंतरविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा में शहर के 100 से ज्यादा स्कूलों की एंट्री आ चुकी है। स्पर्धा में 18 खेलों में 7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी कई खेलों में भाग लेंगे। स्पर्धा में पहली बार योग और बालिका वर्ग की हॉकी के साथ कुछ खेलों में मिनी वर्ग को शामिल गया है।



publive-image



प्रतियोगिता में होंगे ये खेल



खेल मेले में योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, वॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग, शरीर सौष्ठव की स्पर्धाएं आयोजित होंगी।



आयोजन समिति ने की अपील 



आयोजन समिति ने समस्त अभिभावकों के साथ स्कूल संचालक और प्राचार्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को उनके मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।


ओलंपियन साक्षी मलिक Khel Chetna Mela inaugurated Ratlam MP News 23rd Khel Chetna Mela Olympian Sakshi Malik Ratlam Olympian Sakshi Malik खेल चेतना मेले का शुभारंभ एमपी न्यूज रतलाम में 23 वां खेल चेतना मेला रतलाम में ओलंपियन साक्षी मलिक