रतलाम के आदिम जाति विभाग के हॉस्टल में छात्रा की सेकंड फ्लोर से गिरने से संदिग्ध मौत, परिजन का तर्क- शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रतलाम के आदिम जाति विभाग के हॉस्टल में छात्रा की सेकंड फ्लोर से गिरने से संदिग्ध मौत, परिजन का तर्क- शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं

RATLAM, आमीन हुसैन.  रतलाम के सागोद रोड स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के गर्ल्स स्कूल व हॉस्टल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की छात्रा कृष्णा डामर निवासी ग्राम सालराडोजा थाना बाजना की संदिग्ध मौत हो गई। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह सेकंड फ्लोर की छत से गिरी है। जबकि परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।छत से गिरती तो शरीर पर कहीं तो चोट आती।  कृष्णा के साथ क्या घटना हुई है, इसकी जांच की जाए। बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी पुलिस को भी नहीं मिली थी इसलिए यह मामला संदेहास्पद बना हुआ है।



सेकंड फ्लोर की छत से गिरने से हुई मौत!



सूचना मिलने पर कलेक्टर-एसपी रात में हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और यहां पर स्टॉफ और पढ़ने वाली छात्रों के बयान भी लिए। जानकारी के अनुसार 14 साल की छात्रा कृष्णा 6वीं क्लास से इसी परिसर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि कृष्णा पढ़ने में काफी होशियार थी।  8वीं क्लास में उसने सबसे ज्यादा नंबर लेकर क्लास में फर्स्ट आई थी। उसे दोपहर में जिला अस्पताल में लाकर कोविड आइसीयू मे भर्ती कराया गया था। यहां शाम 5.10 बजे उसने दम तोड़ दिया। 



ये खबर भी पढ़ें...






शरीर पर नहीं है चोट के निशान 



वहीं कृष्णा के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते की है। उनका कहना है कि उन्हें बताया जाए कि उसकी मौत कैसे हुई है? परिसर प्रबंधन का कहना है कि वह परिसर की छत से गिरी है। अगर वहां से गिरती तो उसे चोट आती उसके शरीर पर कहीं भी चोट नहीं है। उसके साथ क्या घटना हुई है बताया जाए।  बता दें मृतका कृष्णा पिता बहादुर डामोर गांव सालरा डोजा की रहने वाली थी। वह रतलाम के सागोद रोड़ स्थित कन्या शिक्षा परिसर की 9 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता गांव में खेती करते है। वह अपने 4 भाई बहनों में दूसरे नंबर की बहन थी। 


Ratlam hostel Suspicious death of girl student MP News छात्रा की सेकंड फ्लोर से गिरने से मौत एमपी न्यूज पुलिस जांच में जुटी रतलाम हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत police engaged investigation student died falling from second floor