दमोह में नकली किन्नरों से परेशान असली किन्नर, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, नकली किन्नरों पर हो ठगी का मुकदमा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में नकली किन्नरों से परेशान असली किन्नर, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, नकली किन्नरों पर हो ठगी का मुकदमा

Damoh. दमोह में असली और नकली किन्नरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किन्नरों के ग्रुप का कहना है कि कुछ लोग नकली किन्नर बनकर लोगों से बधाई मांगते हैं और उन्हें जबरन परेशान करते हैं। इस बात की खबर अब किन्नर समाज के प्रमुखों को भी लग चुकी है। पथरिया में सागर के दर्जनों किन्नर पहुंचे जिन्होंने नगर में एक जुलूस निकाला और लोगों को यह संदेश दिया कि कोई भी नकली किन्नर यदि उनके दरवाजे आता है, तो उसे बधाई ना दी जाए और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाए।




ठगी का दर्ज हो मामला




पुलिस थाने में ज्ञापन देने पहुंचे किन्नर समाज की प्रमुख किरण बुआ ने बताया उनके गुरु पूर्व महापौर कमला बुआ के निधन के बाद उन्हें शाहपुर, सागर, पथरिया और गढ़ाकोटा में बधाई लेने का जिम्मा दिया गया है। उन्हें पता चला कि कुछ लोग नकली किन्नर बनकर बधाई के नाम पर लोगों से वसूली कर रहे हैं, जिसमें एक आरती नाम का व्यक्ति शामिल है। जिसके साथ दया, महाराज, इरफान और सद्दू खान के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल है। यह लोग लोगों को परेशान करते हैं और चोरियां भी करते हैं। जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में गारमेंट क्लस्टर में सालों से नहीं चालू किया कारखाना, अब होगी आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई



  • जान से मारने की दी धमकी




    किन्नर किरण बुआ ने बताया कि जब इन असामाजिक तत्वों को उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो उन्हें भी धमकी दी गई है। यह लोग लड़ने झगड़ने को तैयार रहते हैं और क्षेत्रों में जाकर किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इन असामाजिक तत्वों को कोई भी किन्नर समझकर बधाई न दे। इसके अलावा इन्होंने पथरिया थाने में एक आवेदन भी दिया है कि इन संबंधित असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ठगी का मामला दर्ज करने की कार्रवाई करे। इसके अलावा यही विवाद दमोह में भी चल रहा है और असली और नकली किन्नरों का विवाद आए दिन सड़क पर होता है।


    पुलिस को सौंपा ज्ञापन किन्नरों ने निकला जुलूस असली-नकली किन्नर का विवाद submitted memorandum to police eunuchs took out procession Controversy of real-fake eunuchs दमोह न्यूज़ Damoh News