MPPSC ने 1945 पदों के लिए निकाली भर्ती, इनमें राज्य सेवा के 427, वन सेवा के 15, मेडिकल ऑफिसर के 1456, इंजीनियरिंग सेवा के - 36 पद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MPPSC ने 1945 पदों के लिए निकाली भर्ती, इनमें राज्य सेवा के 427, वन सेवा के 15,  मेडिकल ऑफिसर के 1456, इंजीनियरिंग सेवा के - 36 पद

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार, 30 दिसंबर को सरकार के विभिन्न विभागों में 1945 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें राज्य सेवा परीक्षा के 427, राज्य वन सेवा के 15, राज्य इंजिनियरिंग सेवा के 36, फूड एनालिस्ट व ड्रग एनालिस्ट के11 और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर के 1456 पद शामिल हैं।



लंबे इंतजार के बाद एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि यह 427 पदों के लिए होने जा रही है। हालांकि अभी ये पद अंतरिम है और इसमें प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने तक और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 27 औऱ डीएसपी के 22 पद शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य सेवा वन परीक्षा 2022 की भी विज्ञप्ति जारी हो गई है। हालांकि इसमें अभी केवल परियोजना क्षेत्रपाल के केवल 15 पद ही जारी हुए हैं। सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के पद बाद में जोड़े जाएंगे। इसका मांग पत्र पीएससी ने संबंधित विभाग को भेजा हुआ है। प्री परीक्षा 21 मई को होगी। दोनों परीक्षाओं के आवेदन दस जनवरी से नौ फरवरी 2023 तक भरे जा सकेंगे।



एक साथ होगी राज्य सेवा और वन परीक्षा



पीएससी की अधिसूचना के अनुसार राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा एक साथ होगी। संयुक्त रूप से होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी एक ही रहेगा। उम्मीदवार एक साथ ही आवेदन में दोनों परीक्षा देने का विकल्प चुन सकते हैं। पीएससी ने कहा है कि उम्मीदवार ध्यान से आवेदन भरें।  वे दोनों परीक्षा संयुक्त तौर पर एक साथ देना चाहते हैं या एक ही परीक्षा देना चाहते हैं, इसका विकल्प सही से भरें।  



मेडिकल ऑफिसर के लिए 1456 पद



मेडिकल ऑफिसर के लिए निकाले गए 156 पद में से अनारक्षित वर्ग के लिए 379, एससी के लिए 178, एसटी वर्ग के लिए 477, ओबीसी वर्ग के लिए 278 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 146 पद होंगे। इसके लिए एमबीबीएस या इसके समतुल्य डिग्री जरूरी होगी। ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से 19 फरवरी 2023 तक हो सकेंगे। 



राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा 2022 



इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 15 फरवरी तक भर जा सकेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग में 18, कृषि विभाग में 17 और उर्जा विभाग में एक पद के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। 



याचिकाओं के संदर्भ में 87 फीसदी फार्मूले से ही जारी होगा रिजल्ट



पीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अंतिम चयन याचिका 5901/2019, 2518/2019 औऱ ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही याचिकाओं के फैसले के आधार पर ही होगा। साथ ही मप्र शासन द्वारा 29 सितंबर 2022 को जारी पत्र के अनुसार रिजल्ट 87 फीसदी पदों के लिए मूल और 13 फीसदी पदों के लिए प्रोवीजनल स्तर पर जारी होगा।  



जानें, राज्य सेवा परीक्षा के लिए किस पोस्ट के लिए कितने पद-




  • डिप्टी कलेक्टर- 27


  • डीएसपी-22

  • जिला सेनानी-2

  • अक्षीक्षक जिला जेल-1

  • मप्र वित्त सेवा स्कूल शिक्षा विभाग-7

  • सहायक संचालक सहकारिता -72

  • सहायक आयुक्त सहकारिता-1

  • श्रम पदाधिकारी-1

  • जिला महिला व बाल विकास अधिकारी-17

  • जनसंपर्क विभाग सहायक संचालक-1

  • सहायक संचालक वाणिज्यिक कर विभाग-1

  • जिला पंजीयक-2

  • जिला आबकारी अधिकारी-7



  • तृतीय श्रेणी अधिकारी-




    • नायब तहसीलदार- 7


  • वाणिज्यिक कर निरीक्षक-88

  • उप पंजीयक-1

  • आबकारी उप निरीक्षक-53

  • सहकारिता उपनिरीक्षक-31

  • मप्र अधीनस्थ लेखा सेवा-54

  • परिवहवन उप निरीक्षक-33



  • कुल पद- 427




    • अनारक्षित वर्ग- 119


  • अनुसूचित जाति-  77

  • अनुसूचित जनजाति- 95 

  • ओबीसी- 102

  • ईडब्ल्यूएस 34




  • अभी एमपीपीएससी की इन परीक्षाओं पर असमंजस




    • साल 2019- हाईकोर्ट के आदेश के बाद नए रिजल्ट से पास हुए 2711 उम्मीदवारों की विशेष मेंस परीक्षा होना है, इसके बाद ही इंटरव्यू होंगे। हाईकोर्ट ने छह माह में पूरी प्रक्रिया करने के निर्देश दिए हैं। 


  • साल 2020- इस परीक्षा को लेकर पीएससी अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया है, प्री और मेंस हो चुकी है लेकिन मेंस का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है।

  • साल 2021- इस परीक्षा की प्री हो चुकी है लेकिन अभी मेंस नहीं हुई है, जो नए साल में प्रस्तावित है।



  • एक दिन में निकली 1934 सरकारी पदों पर नौकरियां



    पीएससी ने साल 2022 खत्म होने से पहले विविध विभागों के लिए कुल 1945 पद पर भर्ती की सूचना जारी कर दी है, इसमें परीक्षा होने तक और भी पद बढ़ने की उम्मीद है।




    • राज्य सेवा परीक्षा 2022- 427 पद


  • राज्य वन सेवा 2022- 15 पद

  • मेडिकल ऑफिसर 2022- 1456 पद

  • राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा 2022- 36 पद 

  • फूड एनालिस्ट- 4 पद

  • ड्रग एनालिस्ट-7 पद


  • MP News एमपी न्यूज MP PSC Exam एमपी पीएससी परीक्षा MP State Service Exam 2022 एमपी राज्य सेवा परीक्षा 2022 Madhya Pradesh Public Service Commission Indore Notification MP State Forest Service Exam 2022 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की अधिसूचना मप्र राज्य वन सेवा परीक्षा 2022