मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग में जल्द निकलेंगी भर्ती, ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवाओं को दी खुशखबरी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग में जल्द निकलेंगी भर्ती, ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने युवाओं को दी खुशखबरी

देव श्रीमाली, GWALIOR. शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। प्रदेश का ऊर्जा विभाग में जल्द ही बम्पर नौकरियां निकलने वाली हैं। टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह के 450 से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। ये जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी है।



विद्युत कंपनियों में भरे जाएंगे ये पद



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने और बिजली कंपनियों के कार्यों को सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कंपनियों में रिक्त 453 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में कल विज्ञापन जारी कर दिया गया है। असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।



15 मार्च तक भर सकेंगे आवेदन



रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक भरें जा सकेंगे। भर्ती की प्रक्रिया म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जा रही है। ये भर्ती म.प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ ही म.प्र. पावर ट्रासंमिशन कंपनी, म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए की जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



सरकारी स्कूलों के छात्रों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए मिलेगा रिजर्वेशन, CM शिवराज की घोषणा; एक्सपर्ट ने बताया चुनावी शिगूफा



लंबे अरसे बाद हो रही है भर्ती



गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग की कंपनियों में अनेक पद कई वर्षों से खाली पड़े हैं क्योंकि इस दौरान लगातार कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो रही है। इस वजह से अनेक पद खाली पड़े हैं जिससे विद्युत व्यवस्था में भी दिक्कत हो रही थी। भर्ती से ये दिक्कतें कम हो जाएंगी।


Job opportunity in Madhya Pradesh recruitment in Energy Department statement of Energy Minister Pradyuman Singh Tomar मध्यप्रदेश में नौकरी का मौका ऊर्जा विभाग में निकलेंगी भर्ती ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान