मौसम: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश! इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

author-image
एडिट
New Update
अमिताभ का बंगला

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश कहर बरपा रही है। ग्वालियर-चंबल में पार्वती, कूनो, क्वारी और सिंध नदी उफान पर हैं। वहीं भारतीय मौसम विभाग भोपाल ने आज से अगले 24 घंटों में बारिश को लेकर सूचना जारी की है। मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी, श्योपुर कलां, नीमच, मंदसौर जिलों में रेड अलर्ट, वहीं मुरैना, दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, भिण्ड, अशोकनगर, शाजापुर आगर, विदिशा जिलों में ऑरेंज अलर्ट और छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाडी, खंडवा, नरसिंहपुर, रतलाम, होशंगाबाद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आपदा प्रबंधन की बड़ी बैठक

प्रदेश में आपदा प्रबंधन की मॉनिटरिंग के लिए मंत्रालय में सिचुएशन रूम तैयार किया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कई इलाकों में आई बाढ़ को लेकर आपात बैठक की। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित प्रशासनिक, एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, एयरफोर्स के उच्च अधिकारी शामिल हुए। VC से जिले के सीनियर अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति को बताया। बैठक में भोपाल से बाढ़ग्रस्त जिलों को हरसंभव मदद दिए जाने के निर्देश दिए। प्राथमिकता के आधार पर नागरिक जो कि पेड़ों या मकानों की छत पर फंसे हुए हैं उन्हें रेस्क्यू किया जाएगा।

नीमच मंदसौर गुना रेड अलर्ट मौसम विभाग श्योपुर कलां शिवपुरी