कटनी में छात्राओं के साथ सेल्फी लेने से किया मना, प्रिंसिपल के घर में छात्रों ने की तोड़फोड़, जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में छात्राओं के साथ सेल्फी लेने से किया मना, प्रिंसिपल के घर में छात्रों ने की तोड़फोड़, जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला

Katni, Rahul Upadhyay. कटनी में सीनियर छात्र-छात्राओं के फेयरवेल पार्टी में सेल्फी लेने से मना करना प्राचार्य को काफी महंगा पड़ा। विद्यालय के आधा सैकड़ा छात्रों ने देर रात प्रिंसिपल के घर मे हंगामा मचाते हुए तोड़-फोड़ कर डाली। खास बात यह है कि विद्यालय का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा, लेकिन किसी ने भी छात्रों को रोकने की कोशिश नही की। घटना कटनी जिले के बड़वारा स्तिथ जवाहर नवोदय विद्यालय की है।



प्राचार्य स्टाफ से भी नाराज




घटना के संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात विद्यालय के आधा सैकड़ा बच्चे उनके निवास पहुंचे और हंगामा करते हुए तोड़-फोड़ कर दी। उनका आरोप है कि घटना के दौरान विद्यालय का स्टाफ मौके पर ही मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नही की। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में छात्राओं ने वीडियो डालकर सीएम से लगाई गुहार,हमारे शिक्षक वापस लौटाओ, दूसरे स्कूल में हुआ है टीचर्स का तबादला



  • बालों की कटिंग पर भी ऐतराज




    प्राचार्य के अनुसार कल रात विद्यालय में फेयरवेल का कार्यक्रम था, जिसका समय 8 बजे तक निर्धारित था। रात 9 बजे तक कार्यक्रम चालू रहा और लड़के लड़कियों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तो उन्होंने स्टाफ से कार्यक्रम खत्म करने को कहा। उन्होंने स्टॉफ पर बच्चों को शह देने का भी आरोप लगाया है।



    उनका यह भी कहना है कि विद्यालय के कुछ छात्रों ने बाजार में जाकर स्टाइलिश तरीके से बाल कटवाए था, जिसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने उन बच्चों के माता-पिता को बुलाकर शिकायत की थी, हंगामा मचाने व तोड़फोड़ करने वालो में वे बच्चे सबसे आगे थे, जिनकी शिकायत की गई थी।



    अब छात्रों ने प्राचार्य के घर हंगामा क्यों किया इसका कारण तो समझ आ रहा है लेकिन स्कूल के स्टाफ ने भी छात्रों को तोड़फोड़ करने की मौन स्वीकृति क्यों दी यह समझ से परे है। शायद स्टाफ को भी प्रिंसिपल साहब का अनुशासन रास नहीं आ रहा है। बहरहाल प्राचार्य ने मामले की पुलिस में शिकायत तो की ही है साथ ही  विभाग में उच्चस्तर पर शिकायत करने का मन बना लिया है। 


    Katni News कटनी न्यूज़ Selfie with girls vandalized students ransacked principal's house refused to take selfie लड़कियों संग सेल्फी पर तोड़फोड़ छात्रों ने की प्रिंसिपल के घर तोड़फोड़ सेल्फी लेने से किया था मना