दमोह में घोड़े के लिए 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था घोड़ा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में घोड़े के लिए 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था घोड़ा

Damoh. दमोह जिले के हटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले रनेह गांव में रविवार की सुबह दौड़ते  समय एक घोड़ा 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया।  गड्ढे में पानी होने की वजह से वह उसमें फंस गया एवं अपनी जान बचाने के लिए काफी जोर से आवाज करने लगा।  स्थानीय लोगों ने गड्ढे में जैसे ही घोड़े को देखा तो उसकी जान बचाने बाहर निकालने का प्रयास किया,  लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ।  इसके बाद जेसीबी की मदद से घंटे के पास ही  एक दूसरा गड्ढा खोदा गया उसके बाद करीब 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घोड़े को सुरक्षित बाहर निकाला गया।



निजी कंपनी की कारस्तानी




मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनेह के सामने का है जहां एक निजी कंपनी द्वारा अपने नेटवर्क की लाइन बिछाने के लिए सड़क के बाजू से खुदाई करवा दी और वहां करीब 10 फीट गहरी नाली खुली छोड़ दी। इसी गड्ढे नुमा नाली एक घोड़ा गिर गया।  जिसे निकालने जेसीबी  बुलाई गई लेकिन वह नाकाम रही इसके बाद बाजू से एक गड्ढा खोदा गया और  करीब 4  घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन से  घोड़ा बाहर निकाला गया।  



घोड़ा मालिक रम्‍मू सोनकर ने घोड़े के सकुशल बाहर निकाले जाने पर राहत की सांस ली। उन्होने बताया कि घोड़ा उनका बेहद अजीज है और वे इसे परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं। उन्होने  एवं ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की जो भी गडढे खोदे गए हैं उन्हें तत्‍काल बंद कराया जाये।  ताकि उनके मवेशी सुरक्षित रहें और लम्‍बे समय तक कार्य न होने के कारण आये दिन घटनाएं घटित होती रहती है।


the horse had fallen in a 10 feet deep pit Rescue operation lasted for 3 hours for the horse in Damoh दमोह न्यूज़ 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था घोड़ा Damoh News दमोह में घोड़े के लिए 3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन