Indore.आगामी नगर निगम चुनावों के लिए इंदौर ओबीसी सहित अन्य वर्ग के वार्ड और जिले की चार जनपदों के आरक्षण प्रक्रिया आज पूरी हो गई। । इंदौर जनपद अध्यक्ष का पद अनारक्षित (मुक्त) हुआ।
नगर निगम के कुल 85 वार्ड में से कौन से वार्ड अजा और अजजा हैं यह तो पूर्व में निर्धारित है। आज सिर्फ ओबीसी के 18 वार्ड का लॉटरी निकलना थी, इसमें नौ वार्ड महिला ओबीसी के तय होना थे। कलेक्टर कार्यालय में जनपद और विवि सभागृह में नगर निगम आरक्षण की प्रक्रिया दोपहर दो बजे शुरू हुई। 2014 के चुनावों में ओबीसी के 21 वार्ड आरक्षित थे इस बार अनारक्षित हो गए। अन्य वार्डों में से 18 नए ओबीसी वार्ड की लॉटरी निकाली गई।
ये वार्ड घोषित हुए ओबीसी (कुल 18)
ओबीसी मुक्त -वार्ड नंबर 65 , 13, 17, 72, 78, 32 , 40, 9, और 11 ।
ओबीसी महिला- वार्ड नंबर 6, 43, 74, 12, 67, 23,16, 19 और 29 हैं।
अनुसूचित जाति वर्ग के वार्ड (कुल वार्ड 13)
वार्ड 18 ( महिला), 24 (मुक्त), 26 अजा (मुक्त), 30 अजा (महिला), 35 अजा (मुक्त), 36 अजा (मुक्त), 45 अजा (महिला), 46 (महिला), 47 (मुक्त), 54 अजा (मुक्त), 59 (महिला), 61 (महिला) और वार्ड 76 (महिला)
अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड 75, अजजा (महिला) 77 और वार्ड 79 । (कुल तीन वार्ड )
महिलाओं के अनारक्षित वार्ड (कुल 24)
वार्ड नंबर 71,7, 60, 48,15, 38, 62, 52, 55, 37, 8, 84, 25, 69, 3, 4, 39, 73, 44, 28, 42, 34, 2 और वार्ड नंबर 20 ।
सामान्य (अनारक्षित) मुक्त- कुल वार्ड (27)
वार्ड 80, 53, 41,1, 66, 58, 31, 63, 83, 21, 14, 49, 85, 82, 81, 70, 68, 64, 57, 56, 51, 50, 35, 27, 22, 10 और वार्ड नंबर 5 ।
चार जनपद अध्यक्ष के आरक्षण भी घोषित
जिले में इंदौर के अलावा महू, सांवेर और देपालपुर सहित कुल चार जनपद हैं ।
इंदौर- अनारक्षित (मुक्त)
महू - अनुसूचित जाति (मुक्त)
सांवेर- अनुसूचित जनजाति (महिला)
देपालपुर - अनारक्षित (महिला)।