इंदौर के रिटायर सहकारिता संयुक्त आयुक्त जगदीश कन्नौज बीजेपी में शामिल, कुक्षी विधानसभा पर नजर, मार्च में लोकायुक्त में केस दर्ज

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर के रिटायर सहकारिता संयुक्त आयुक्त जगदीश कन्नौज बीजेपी में शामिल, कुक्षी विधानसभा पर नजर, मार्च में लोकायुक्त में केस दर्ज

ज्ञानेंद्र पटेल, INDORE. इंदौर से रिटायर संयुक्त आयुक्त सहकारिता विभाग जगदीश कन्नौज गुरुवार (11 मई) को बीजेपी में शामिल हो गए। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। अब कन्नौजे की नजर अपने पैतृक शहर कुक्षी की विधानसभा सीट पर है, यदि वहां टिकट नहीं मिलता है तो वह मनावर, भीकनगांव की ओर भी रूख कर सकते हैं। कन्नौजे नवंबर महीने में ही रिटायर हुए हैं। इसके पहले भी वह राजनीति में जाने की कवायद में जुटे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बीजेपी में सभी स्तर पर बात होने के बाद उन्होंने औपचारिक तौर पर पार्टी का हाथ थाम लिया। 



विकास के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव



कन्नौजे ने द सूत्र को बताया कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और नजरें तो हमारे पैतृक शहर कुक्षी पर ही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवा के दौरान जो भी सीखा, अब राजनीति के जरिए और अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहता हूं और इसी मुद्दे पर ही चुनाव भी लड़ूंगा।



लोकायुक्त में हुआ है केस, कन्नौजे बोले सब खत्म हो गया



तीन मार्च 2023 में ही लोकायुक्त इंदौर ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी माणकचंद मारू चाणक्य गृह निर्माण संस्था के पूर्व अध्यक्ष की शिकायत पर लोकायुक्त ने उन पर अपराध क्रमांक 0/04/2023 दर्ज किया है, जिसमें भ्रष्टाचार की धारा 120 बी 7सी धाराएं है। उनके साथ तत्कालीन अंकेक्षण अधिकारी डीएस चौहान, महेश साबू भी आरोपी हैं। आरोप है कि उन्होंने संस्था का भूखंड 58 जो 54 लाख की कीमत का था फर्जी तरीके से मात्र 5445 रुपए में बिकवा दिया। वहीं कन्नौजे ने इस मामले में कहा कि अब मेरे ऊपर कोई केस नहीं है, सभी केस खत्म हो चुके हैं।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Retired cooperative officer joins BJP Jagdish Kannauj joins BJP CM Shivraj Singh Chouhan joins Kannauj with BJP बीजेपी में रिटायर सहकारिता अफसर शामिल जगदीश कन्नौज बीजेपी में शामिल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्नौज को बीजेपी से जोड़ा