रिटायर्ड IAS आईसीपी केसरी सीएम शिवराज के मीडिया सलाहकार बनाए गए, दिल्ली होगा मुख्यालय; अजय कुमार पांडे को मुंबई में जिम्मेदारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रिटायर्ड IAS आईसीपी केसरी सीएम शिवराज के मीडिया सलाहकार बनाए गए, दिल्ली होगा मुख्यालय; अजय कुमार पांडे को मुंबई में जिम्मेदारी

BHOPAL. मध्यप्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अफसर आईसीपी केसरी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, केसरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान का मीडिया सलाहकार बनाया गया है। रिटा. IAS केसरी का मुख्यालय दिल्ली होगा, इसी तरह मुंबई के अजय कुमार पाण्डेय को भी मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया गया है, और उनका मुख्यालय मुंबई रहेगा। आपको बता दें कि IAS आईसीपी केसरी कुछ समय पहले ही मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे। दोनों ही अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश 28 दिसबंर को वल्लभ भवन से जारी किए गए हैं।


CM Shivraj Singh अजय कुमार पांडे मुंबई मीडिया सलाहाकार दिल्ली रिटायर्ड IAS आईसीपी केसरी media advisor new delhi Retired IAS ICP Kesari Mumbai सीएम शिवराज सिंह
Advertisment