इंदौर. यहां एक शराबी से चांटे का बदला हाथ काट के लिया। देवगुराड़िया में दो महीने पहले व्यापारी ने शराबी से झगड़ा होने पर उसको चांटा मार दिया था। दो महीने में सबने सोचा कि अब तक ये बात सब भूल चुके होंगे। लेकिन शराबी इस बात को नहीं भूला था उसने गुरूवार, 21 अक्टूबर की रात को व्यापारी के हाथ का पंजा चाकू से काटकर अलग कर दिया। घटना के वक्त आरोपी युवक और उसके भाई के दोस्त मौजूद थे। व्यापारी की स्थिति नाजुक है।
दो आरोपी की तलाश जारी
टीआई (TI) महेन्द्र भदौरिया के मुताबिक, कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी रात में ही हो गई थी, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है। सारे आरोपी खुड़ैल के पत्थर मूंडला के रहने वाले हैं।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित व्यापारी फरहान अंसारी (30) देवगुराड़िया इलाके में किराना दुकान चलाता है। दो महीने पहले समीर लाला नाम के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ता गया और फरहान ने समीर लाला को चांटा मार दिया। गुरुवार, 21 अक्टूबर की रात को समीर लाला ने बदला लेने के लिए भाई अनीस और दोस्तों के साथ फरहान को घेर लिया और मारपीट करते हुए चाकू से उसके हाथ का पंजा काटकर अलग कर दिया। घटना के बारे में पता चलते ही फरहान का भाई घटनास्थल पर पहुंचा। भाई कटा हुआ पंजा और फरहान को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा।
पीड़ित की स्थिति नाजुक
एमवाय डॉक्टरों ने बताया कि पंजा कटने से ज्यादा खून बह गया है। जिसकी वजह से हालत गंभीर बनी हुई है। कटे हुए पंजे को जोड़ने के लिए डॉक्टरों से बात की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।