सागर में ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत; 1 गंभीर रूप से घायल

author-image
Raman Agarwal
एडिट
New Update
सागर में ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत; 1 गंभीर रूप से घायल

SAGAR. सागर के बेरखेड़ी गांव में ट्राले ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवारों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार सवार हरदा से कानपुर जा रहे थे।



कार के परखच्चे उड़े



हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सड़क से नीचे उतर गई। लोगों ने हादसे के बाद फौरन पुलिस को खबर की। पुलिस ने लोगों को कार से बाहर निकाला। एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।



ट्राले के ड्राइवर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप



ट्रक चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप हैं। ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राहतगढ़ इलाके में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में एक बच्चे की जान चली गई थी और कई बच्चे घायल हुए थे।


MP News सागर की खबरें Sagar News 4 लोगों की मौत और 1 घायल सागर सड़क हादसा 4 killed and 1 injured मध्यप्रदेश की खबरें sagar road accident