धार में सड़क हादसा: ट्रक ने ओवरलोड पिकअप वाहन को मारी टक्कर; 4 की मौत, 5 घायल

author-image
एडिट
New Update
धार में सड़क हादसा:  ट्रक ने ओवरलोड पिकअप वाहन को मारी टक्कर; 4 की मौत, 5 घायल

धार. यहां की मनावर रोड पर रविवार, 3 अक्टूबर की सुबह ट्रक ने सवारियों से ओवरलोड पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

सुबह गांव बेकलिया व आसपास के ग्रामीण सोयाबीन कटाई के लिए पिकअप वाहन से अमझेरा जा रहे थे। पिकअप वाहन में करीब 25 लोग सवार थे। गाड़ी में बैठे सभी लोग मजदूर थे। कुछ लोग पिकअप के पीछे भी लटके थे। अमका-झमका मंदिर के मोड़ पर ट्रॉला (एक बड़ी तरह की ट्रक) ने साइड से पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप वाहन से लटके लोग अनियंत्रित होकर चलती गाड़ी से गिर गए। टीआई (TI) कमलसिंह पंवार ने बताया कि ट्रॉला जब्त कर उसके ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सूचना मिलते पुलिस पहुंची

टक्कर मारने के बाद ट्रॉले ने सड़क पर चल रहे लालू नाम के युवक को भी टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रॉला चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। हादसे में श्रवण (23) और कमल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए। गाड़ी में मौजूद दूसरे लोगों ने संबंधित थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान भुवान सिंह (35) और मोती लाल (22) ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा हरीसिंह, बापूलाल, राधु, अमरसिंह व लालू की हालत गंभीर है।

truck 4 dead 5 injured overload vahan Dhar Road Accident The Sootr