/sootr/media/post_banners/3cfaf95974215b91d867d0e2e99a2ad52eb295ba1f78d8d28cc5d9cff04f283e.jpeg)
दिलीप मिश्रा, dewas. एमपी के देवास में तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। एक बाइक से आए लुटेरों में से दो बदमाश पेट्रोल पंप पर बने केबिन में घुस गए और बंदूक की दम पर लूट की। इस दौरान एक बदमाश बाइक के पास ही रहा। लुटेरे 15 हजार रुपए, कर्मचारी का मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही सीएसपी विवेक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे और जल्द ही लुटेरों को पकड़ने की बात कही। रविवार रात को देवास के बायपास पर शंकरगढ़ पहाड़ी के पास लक्की ढाबे के पास फ्यूल स्टेशन (नायरा फ्यूल) पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदत कर दी जिसमें एक बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश ने लूट को अंजाम दिया। वारदात रविवार रात 12 से 12.30 बजे के बीच की है। जहां बदमाशों ने मुंह पर गमछा बांधकर एक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचकर बंदूक निकाली ली। इसमें से एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर खड़ा रहा। और दो नकाबपोश बदमाश रिवाल्वर लेकर पंप के आफिस में घुस गए।
महज 5 मिनट में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार
जहां आफिस में मौजूद कर्मचारियों के साथ बंदूक की नोक पर मारपीट की। और डरा चमकाकर लूट कर कुछ मिनटों में बाइक पर ही बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने 15 से 20 हजार रुपये की लूट की है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने 5 मिनट में ही बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से बाइक पर भाग निकले। पेट्रोल पंप कर्मचारी रोहित ठाकुर ने बताया कि तीन बदमाश मुंह पर गमछा बांधकर बाइक से आए थे। ऑफिस के अंदर आकर हमें धमकाया। साथ ही मारपीट करते हुए चाटे मारे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर थी।
घटना में 3 बदमाश शामिल
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश राजोदा गांव की तरफ फरार हुए। वही घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक को दी। इधर रात में ही वारदात की सूचना के बाद सीएसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। विवेकसिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं। जिससे कुछ अहम सुराग मिले हैं। बदमाशों के जाने के रास्ते को लेकर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं।