पेंच में रॉयल फैमिली: शावकों के साथ घूमने निकली बाघिन, टूरिस्टों ने कैमरे में कैद किया नजारा

author-image
एडिट
New Update
पेंच में रॉयल फैमिली: शावकों के साथ घूमने निकली बाघिन, टूरिस्टों ने कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी. यहां का पेंच टाइगर रिजर्व पार्क इन दिनों टूरिस्टों के आने की वजह से गुलेगुलजार है। हर दिन टूरिस्टों को कुछ नए नजारे देखने को मिलते हैं। साथ ही बाघों के दीदार का मौका भी मिल रहा है। सोमवार, 19 अक्टूबर को पेंच टाइगर रिजर्व में P-4 बाघिन अपने 5 शावकों के साथ चहलकदमी करती दिखी। नजारा देख जंगल सफारी पर आए टूरिस्ट जहां थे, वहां थम गए। उन्होंने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया।

1 अक्टूबर से खोला पेंच टाइगर रिजर्व पार्क

पेंच टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटकों को ऐसे नजारे आए दिन देखने को मिलते है। बाघिन अपने परिवार के 5 शावकों के साथ घूमने मिकली। टूरिस्ट की जिप्सी थोड़ी ही दूरी पर खड़ी थी। वे लोग वहीं फोटो और वीडियो बना रहे थे। यह नजारा काफी रोमांचित करने वाला था। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक अक्टूबर से पेंच टाइगर रिजर्व पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया। इसके बाद से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।

बाघ की संख्या बढ़ी

पेंच नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि बाघों की संख्या 64 के पार है। पिछली गणना 2018 में हुई थी, जिसमें बाघों की कुल संख्या 61 आई थी, जो अब बढ़कर 64 हो गई है। 4 साल में एक बार होने वाली बाघों की गणना नवंबर, 2021 से शुरू होगी। वन अधिकारियों के मुताबिक, ये तय माना जा रहा है कि इन 4 सालों में बाघों की संख्या बढ़ी होगी।

The Sootr Photo tourist lionesss with 5 childs camera capture