महाशिवरात्रि पर नर्मदापुरम में उज्जैन की तर्ज पर निकाली जाएगी शाही सवारी, रतलाम में विशाल साफा रैली निकली

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
महाशिवरात्रि पर नर्मदापुरम में उज्जैन की तर्ज पर निकाली जाएगी शाही सवारी, रतलाम में विशाल साफा रैली निकली

BHOPAL. महाराशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पूजन-अर्चन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। नगर के शंकर घाट स्थित शिव मंदिर, महामृत्यंजय घाट, शिव सांई मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई है।



सेठानी घाट स्थित प्राचीन काले महादेव से निकलेगी सवारी



महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के मां नर्मदा के सेठानी घाट स्थित प्राचीन काले महादेव से उज्जैन महाकाल की तर्ज पर भगवान शिव की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसमें 15 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। रतलाम जिले के सनातन संस्कृति को संजोए अम्बर परिवार पिछले कई वर्षों से महाशिवरात्रि के एक दिन पहले शहर में विशाल साफा रैली निकली गई, जिससे पूरा रतलाम शहर केशरिया रंग में रंगा दिखा।



ये भी पढ़ें...






महाकाल की तरह ही भगवान शिव को सजाया



प्राचीन काले महादेव मंदिर में भी उज्जैन महाकाल की तर्ज पर पिछले चार-पांच दिनों से भगवान शिव का उत्सव मनाया जा रहा है। महाकाल की तरह ही भगवान शिव को अलग-अलग स्वरूपों में सजाया जा रहा है। वहीं शिवरात्रि से एक दिन पहले भगवान शिव का तांडव स्वरूप में श्रंगार किया गया। भगवान के इस अलौकिक और मनमोहक स्वरूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।



राजा अधिपति भगवान धारनाथ का निकला बाना



धार के राजा अधिपति भगवान धारनाथ के विवाह की रस्में धारेश्वर स्थित मंदिर में विगत 2 दिनों से चल रही है। बीते दिन हल्दी व मेहंदी की रस्म की गई थी। श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान धार नाथ की विवाह की सभी रस्मे धूमधाम से निभाई जा रही है। उसी के तहत भगवान धार नाथ को बग्गी में बैठाकर ढोल ताशे के साथ धारेश्वर मंदिर से धार के प्रमुख मार्गों से भगवान धार नाथ की बारात निकाली जाएगी। 


सेठानी घाट स्थित प्राचीन काले महादेव रतलाम में विशाल साफा रैली नर्मदापुरम में शाही सवारी ancient black Mahadev Sethani Ghat महाशिवरात्रि पर्व royal ride in Narmadapuram huge safa rally Ratlam Mahashivaratri festival