ग्वालियर में बुजुर्ग दंपति चलती ट्रेन से गिरे, सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन के नीचे जाने से बचाया, पूरा वाकया CCTV कैमरे में हुआ कैद

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में बुजुर्ग दंपति चलती ट्रेन से गिरे, सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन के नीचे जाने से बचाया, पूरा वाकया CCTV कैमरे में हुआ कैद

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर आरपीएफ के जवान ने सहयात्रियों की मदद से एक अधेड़ दंपति को प्लेटफार्म और पटरी के बीच में फंसने से बचाया है। बुजुर्ग दंपति और स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आरपीएफ जवान की तारीफ करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया है। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।



मुंबई से मंगला एक्सप्रेस से उतर रहे थे दंपति



बताया गया कि ग्वालियर के रहने वाले उमेश तिवारी और उनकी पत्नी कृष्णा तिवारी मुंबई के कल्याण से ग्वालियर के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। मंगला एक्सप्रेस के B-1 कोच में उनका रिजर्वेशन था। शुक्रवार (17 मार्च) को सुबह मंगला एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आई थी। कुछ देर रूकने के बाद गाड़ी ने चल पड़ी। इसी बीच बुजुर्ग दंपति उमेश तिवारी और कृष्णा तिवारी एक-दूसरे को गाड़ी से उतारने के फेर में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में नीचे की ओर गिरने लगे। 



आरक्षक की वर्दी फटी लेकिन जान बचा ली



इन बुजुर्ग यात्रियों को गिरता देख वहां मौजूद आरपीएफ के आरक्षक मनोज यादव ने तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री को कसकर पकड़ लिया और प्लेटफार्म के नीचे पटरियों पर जाने से बचाया। इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई। 



घबराहट कम हुई तो रवाना किया घर



आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से बदहवास से हो गए बुजुर्ग दंपति प्लेटफार्म पर कुर्सियों पर बैठे रहे। इस दौरान आरपीएफ के आरक्षक मनोज यादव और वहां मौजूद यात्रियों ने बुजुर्ग दंपति को ढांढस बंधाया और उनके सुरक्षित होने पर ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल मनोज यादव ने बुजुर्ग दंपति और उनके सामान को अपनी देखरेख में रखा और पूछताछ के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया। आरपीएफ मिशन जीवन रक्षा की तर्ज पर एक बार फिर कर्तव्य को निभाते हुए यात्री की जान बचाने में सफल रही है, जो इस अभियान की सार्थकता का प्रमाण है।

 


gwalior railway station ग्वालियर रेलवे स्टेशन Gwalior station couple survived couple jawan saved railway station couple couple narrowly escaped ग्वालियर स्टेशन दंपति बचे दंपति जवान बचाया रेलवे स्टेशन दंपति बाल-बाल बचे दंपति