पन्ना में सड़क चोरी: RTI में खुलासा, CM हेल्पलाइन में शिकायत लेकिन नतीजा नहीं

author-image
एडिट
New Update
पन्ना में सड़क चोरी: RTI में खुलासा, CM हेल्पलाइन में शिकायत लेकिन नतीजा नहीं

राहुल शर्मा । भोपाल. अभी तक आपने रुपए-पैसों, ज्वेलरी, कीमती गैजेट्स, गाड़ियों और पालतू पशुओं की चोरी होने के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है किसी शहर की कोई सड़क ही चोरी (road theft in panna) हो गई। जाहिर है ये सुनकर आप चौंकेंगे और सोचेंगे जरूर कि ऐसा कैसे हो सकता है। हैरान कर देने वाला ये मामला प्रदेश के पन्ना में सामने आया है। यहां पूरी एक सड़क ही चोरी हो गई है। इसकी शिकायत पन्ना शहर के एक सजग युवा राहुल सेन ने जिला प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक की है। उन्होंने आरटीआई (RTI) यानी सूचना के अधिकार (Disclosure in RTI) का इस्तेमाल कर साबित भी किया कि सड़क कैसे चोरी हुई। इस गोलमाल की शिकायत सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline road Stolen complain) पर करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है ये मामला और इससे कैसे प्रदेश में गुड गवर्नेंस (question on mp good governance) के दावे पर बड़ा और गंभीर सवाल खड़ा होता है।



यह है पूरा मामला: पन्ना के वार्ड-13 में पद्मावति पार्क निवासी अनिल रैकवार के घर से सोनेलाल के घर तक एक सीसी रोड वर्ष 2020 में नगर पालिका से मंजूर हुई। यह सड़क बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भवानीशंकर कंस्ट्रक्शंस को मिला। नगर पालिका परिषद पन्ना (Panna Nagar Palika) ने 6 लाख 72 हजार 602 रूपए में इस सड़क के निर्माण के लिए 4 नवंबर 2020 को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया। इसके बाद सड़क निर्माण का काम भी शुरू हुआ। एक दिन सड़क बनाने में बाधक अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। इसे देख स्थानीय नागरिकों को संतोष हुआ कि चलो अब गड्ढों से भरी सड़क के दर्द से जल्द निजात मिल जाएगी। लेकिन अचानक सड़क का काम बीच में ही बंद हो गया। हफ्तों तक वहां कुछ नहीं हुआ। लोगों ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की तो हर बार गोलमोल जवाब मिला। आखिरकार राहुल सेन ने आरटीआई के जरिए सड़क (panna road ground reality check) की हकीकत पता करने का फैसला किया। RTI दाखिल करने के बाद बड़ी जद्दोजहद से खुलासा हुआ कि नगर पालिका परिषद ने तो 9 मार्च 2021 को सड़क बनाने वाली एजेंसी भवानीशंकर कंस्ट्रक्शन (Bhawanishankar Construction company Negligence) को 5 लाख 8 हजार 401 रूपए का भुगतान भी कर दिया है। जबकि सड़क तो बनी ही नहीं। 



सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई: RTI से मिले दस्तावेजों से पूरे गोलमाल का खुलासा होने के बाद लोगों ने सबसे पहले 1 सितंबर 2021 को इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पर पूछताछ शुरू होने पर नगर पालिका के अधिकारियों ने सड़क नहीं बनने के पीछे तर्क दिया कि जहां से सड़क बनना थी उससे लगी हुई जमीन वन मंडल की है। इस कारण से सड़क निर्माण के लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी है। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका। इसके लिए स्वीकृत राशि से शहर में दूसरी सड़क का निर्माण किया गया है। वहीं, राहुल सेन आरोप है कि जिस जगह सड़क बनना थी उसका वन विभाग से कोई लेनादेना नहीं है। वन मंडल की जगह तो सड़क के बाद में आती है। यदि ऐसा था तो वर्क ऑर्डर जारी करने से पहले क्यों अनुमति नहीं ली गई। कॉन्ट्रैक्टर को भुगतान क्यों किया गया। दरअसल, जिम्मेदार अधिकारी गड़बड़ी छुपाने के लिए अब वन मंडल की अनुमति का बहाना बना रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस लेने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कॉल कर दबाव भी बनाया गया। 



कलेक्टर की ओर से नहीं आया कोई रिप्लाई: सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी जब सड़क के मामले का निराकरण नहीं हुआ तो स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर की जनसुनवाई (panna public hearing road case) में मामले की शिकायत 9 नवंबर 2021 को की। राहुल सेन का कहना है कि अब तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। द सूत्र संवाददाता ने जब इस मामले में पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा से बात करने के लिए उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी वॉट्सऐप पर भी दी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।



इससे पहले सीधी में सड़क और गुना में चोरी हो चुकी है नाली: मध्य प्रदेश में सड़क चोरी होने की ये कोई पहली शिकायत नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। जुलाई 2020 में सीधी (sidhi road stolen) जिले की मेंढरा ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से बनी एक किमी लंबी सड़क चोरी होने की शिकायत सामने आई थी। यह सड़क भी कागजों पर ही बनी थी, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर को राशि का भुगतान कर दिया गया था। इसके अलावा अगस्त 2020 में गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा में देदला गांव के किसान शिवराज सिंह ने स्थानीय कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह से एक नाली चोरी जाने होने की शिकायत की थी। यह नाली 2019 में स्वीकृत हुई थी और 2020 में इसका भुगतान भी हो गया लेकिन यह नाली बनी ही नहीं थी।


panna nagar palika road theft in panna Disclosure in RTI CM Helpline road stolen complain question on mp good governance panna road ground reality check Bhawanishankar Construction company Negligence panna public hearing road case पन्ना में सड़क चोरी