गुना में फेयरवेल पार्टी के नाम पर शिक्षा के मंदिर को बना दिया डांस का मंच, अश्लील गानों डांस होने के आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
गुना में फेयरवेल पार्टी के नाम पर शिक्षा के मंदिर को बना दिया डांस का मंच, अश्लील गानों डांस होने के आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

GUNA. गुना के एक स्कूल में 14 फरवरी, मंगलवार को फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्राओं से अश्लील डांस कराए गए। ऐसे आरोप स्कूल प्रबंधन पर लगाए जा रहे हैं। स्कूल में बज रहे साउंड की आवाज इतनी तेज कि ​ग्रामीणों को स्कूल में आकर कार्यक्रम रुकवाना पड़ा। 



publive-image



बरखेड़ागिर्द हायर सेकेंडरी स्कूल का है मामला 



गुना के बरखेड़ागिर्द हायर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में हुआ। इस पार्टी में छात्राओं ने फिल्मी गानों पर डांस किए। स्कूल में हो रही पार्टी के दौरान शोर और हंगामा भी हुआ, जिसे देखकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया। 



ये भी पढ़ें...






यह है ग्रामीणों का आरोप



ग्रामीणों का आरोप था कि फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्राओं ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए। दूसरी तरफ गांव के लोग डीजे साउंड की आवाज सुनकर आक्रोशित हो गए। गांव वालों के हंगामे के बाद कार्यक्रम बंद करना पड़ा। मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से ऐसा कार्यक्रम करवाने के कोई आदेश नहीं दिए गए थे। 


MP News अश्लील डांस के आरोप बरखेड़ागिर्द हायर सेकेंडरी स्कूल शासकीय स्कूल में पार्टी फेयरवेल पार्टी में हंगामा allegations obscene dance Barkhedagird Higher Secondary School Uproar in farewell party party in government school एमपी न्यूज
Advertisment