चैंबर चुनाव फिर टले: भोपाल के चैंबर ऑफ कॉमर्स के इलेक्शन को लेकर हंगामा, चुनाव रद्द

author-image
एडिट
New Update
चैंबर चुनाव फिर टले: भोपाल के चैंबर ऑफ कॉमर्स के इलेक्शन को लेकर हंगामा, चुनाव रद्द

भोपाल. व्यापारियों और उद्यमियों की प्रमुख संस्था चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव (Election) को लेकर बुधवार जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान संस्था के सदस्यों मे जमकर बहस हुई। एक पक्ष का आरोप था कि चुनाव अधिकारी (Election officer) पर ही सब कुछ निर्भर है और वो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद संस्था के सदस्यों में तीखी नोक झोंक हुई। मामले को बढ़ता देख चुनाव अधिकारी मुकेश सेन ने इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी-कांग्रेस में भिड़े सदस्य

जानकारी के मुताबिक चैंबर (Bhopal chamber election) के सदस्य गोविंद गोयल ने जैसे ही दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) की तारीफ की तो दूसरे सदस्यों ने इसका जमकर विरोध किया। इस दौरान 'जय-जय श्रीराम' के नारे ऑफिस में गूंजने लगे। कुछ सदस्य शिवराज (CM shivraj) जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। चैंबर के अध्यक्ष ललित जैन ने कहा कि 12 सितंबर को वोटिंग (Voting) नहीं होगी। कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद तारीख पर निर्णय लिया जाएगा।

55 प्रत्याशी मैदान में थे

12 सितंबर को प्रस्तावित चुनाव में 55 प्रत्याशी मैदान में थे। वे 24 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे थे। इनमें अध्यक्ष समेत 3 उपाध्यक्ष, 1 महामंत्री, 2 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह-कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी शामिल हैं। चुनाव अधिकारी मुकेश सेन ने इस्तीफे के बताया कि मैं अपने दायित्वों को निभा नहीं पा रहा था। इस कारण चुनाव अधिकारी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अगर आप लोग चाहेंगे तो सचिव के पद पर सेवा देता रहूंगा।

businessman chamber election officer hungama bhopal chamber election vyapari The Sootr कॉमर्स एंड इंडस्ट्री चुनाव चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री bhopal businessman chamber ruckus over chamber election chamber election