/sootr/media/post_banners/618285f48d6332125f39a0792958ba414ccdff85fb3af82005cc4de034dbbce1.jpeg)
आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ग्रामीण अंचलों के स्कूलों का निरीक्षण करने निकले। वे अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों में पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ईशरथुनी गांव में विधायक दिलीप मकवाना ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां के बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकर मध्याह्न भोजन भी किया। ग्रामीण विधायक ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर बच्चों से बातचीत की।
ये खबर भी पढ़िए..
स्कूल प्रबंधन को विधायक दिलीप मकवाना ने दिए निर्देश
ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को सख्त लहजे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल आएं और शिक्षा हासिल करें। इसके साथ ही बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने पर भी जोर दिए जाए। स्कूल में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी बेहतर होनी चाहिए।