रतलाम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने किया ग्रामीण अंचलों के स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर किया मध्याह्न भोजन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने किया ग्रामीण अंचलों के स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर किया मध्याह्न भोजन

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ग्रामीण अंचलों के स्कूलों का निरीक्षण करने निकले। वे अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों में पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ईशरथुनी गांव में विधायक दिलीप मकवाना ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां के बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकर मध्याह्न भोजन भी किया। ग्रामीण विधायक ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर बच्चों से बातचीत की।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए..



शिवपुरी के सिंह निवास गांव में मिला बम, जन्मदिन की पार्टी में धमाका करने की थी प्लानिंग; ग्वालियर बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज



स्कूल प्रबंधन को विधायक दिलीप मकवाना ने दिए निर्देश



ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को सख्त लहजे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल आएं और शिक्षा हासिल करें। इसके साथ ही बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने पर भी जोर दिए जाए। स्कूल में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी बेहतर होनी चाहिए।


MLA Dilip Makwana school visit in ratlam Dilip Makwana eating mid-day meal with children MLA Dilip Makwana gave instructions to teachers ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने किया स्कूलों का दौरा विधायक दिलीप मकवाना ने बच्चों के साथ बैठकर किया मध्याह्न भोजन दिलीप मकवाना ने स्कूल प्रबंधन को दिए निर्देश