Seoni, Vinod Yadav. सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में सैरसपाटे के लिए पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहुंचे। वे कर्माझिरी बीट में जंगल सफारी के लिए आए। 8 लोगों के ग्रुप के साथ पहुंचे सचिन ने कर्माझिरी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम भी किया। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ जंगल सफारी का आनंद उठाया और बाघ का दीदार भी किया।
कर्माझिरी गेट से सचिन तेंदुलकर और उनके ग्रुप के सदस्यों को जंगल की सैर कराई गई। वहीं अन्य पर्यटकों ने भी सचिन को सफारी करने के दौरान पहचान लिया हालांकि टाइगर रिजर्व के नियमों के तहत वे अपनी गाड़ी से उतर नहीं पाए। दोपहर की ट्रिप में सचिन तेंदुलकर ने जंगल में बाघ का दीदार किया। बताया जा रहा है कि वे यहां तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं।
लेयॉन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बिगाड़ी लय, अक्षर और अश्विन ने संभाला, ऑस्ट्रेलिया ने ली 1 रन की बढ़त
कॉलर वाली बाघिन के मौत पर जताया था दुख
बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व में 29 शावकों को जन्म देने वाली कॉलर वाली बाघिन की मौत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए दुख जताया था। सचिन के पेंच पहुंचने पर पेंच प्रबंधन काफी प्रसन्न है। यहां की विजिटर्स बुक भी सचिन के फीडबैक का इंतजार कर रही है। सचिन अपने इस प्रवास के दौरान पेंच की विभिन्न बीटों में भ्रमण करेंगे और नाइट सफारी का भी आनंद उठा सकते हैं।
टेस्ट मैच का भी अपडेट लेते रहे सचिन
पेंच के सैरसपाटे के दौरान भी सचिन तेंदुलकर अपने पहले प्यार क्रिकेट का मोह नहीं छोड़ पाए। वे समय-समय पर इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का अपडेट लेते रहे। उधर पेंच प्रबंधन अपने टाइगर रिजर्व में आकर्षण का केंद्र टाइगर के अलावा सचिन को ब्लैक पैंथर को दिखाने का भी प्रयास कर रहा है। बता दें कि पेंच टाइगर रिजर्व में बीते कुछ महीनों से ब्लैक पैंथर उर्फ बघीरा पर्यटकों से काफी घुल मिल गया है और वह कई पर्यटकों को दिखाई दे चुका है।