इंदौर में नाम बदलकर रह रहे सादिक के पास मिले फर्जी दस्तावेज, शादी कार्ड में रिश्तेदारों के नाम संदिग्ध, नरोत्तम ने मांगी जानकारी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर में नाम बदलकर रह रहे सादिक के पास मिले फर्जी दस्तावेज, शादी कार्ड में रिश्तेदारों के नाम संदिग्ध, नरोत्तम ने मांगी जानकारी

योगेश राठौर, INDORE. वेदप्रकाश बनकर रह रहे मोहम्मद सादिक को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से पूरी जानकारी मांगी है। हाल ही में जिस तरह से इंदौर-उज्जैन में पीएफआई व अन्य संगठनों की गतिविधियां तेज हुई है, उसे लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं, आखिर सादिक को ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने नाम बदलकर इंदौर में काम शुरू किया। पुलिस को उसके पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड से लेकर सभी सरकारी दस्तावेज बदले हुए नाम वेदप्रकाश से ही मिले हैं। पुलिस को उन एजेंट की भी तलाश है, जिन्होंने वेदप्रकाश को यह सभी दस्तावेज बनवाकर दिए। 



शादी के कार्ड में भी अधिकांश नाम हिंदू



हाल ही में उप्र से सादिक के पास एक शादी का कार्ड आया था, जिससे उसकी पहचान उजागर हुई। इस कार्ड में भी चौंकाने वाले नाम दिए गए हैं। जिनका निकाह हो रहा है वह राहलु और रवीना है, बच्चों के नाम में कुकु, अभि, यश व वंश के नाम है। इससे पुलिस को यह भी शंका है कि परिवार में भी कुछ लोगों ने यूपी में भी इसी तरह का कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं किया हुआ है। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। 



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...






केवल एक मार्कशीट से बनवा लिए सभी दस्तावेज



पुलिस को अभी तक यह जानकारी मिली है कि सादिक कुछ साल पहले इंदौर आया था। इसके पास यूपी की एक मार्कशीट वेदप्रकाश के नाम पर थी। इसी एक मार्कशीट के जरिए इसने बाकी के सभी सरकारी दस्तावेज इंदौर में ही बनवा लिए। किराए नामे में भी यही वेदप्रकाश नाम है और यहां तक कि राशन कार्ड भी बना हुआ है, जिससे वह हर माह इसी नाम से राशन भी ले रहा था।



लसूड़िया पुलिस ने किया है केस दर्ज 



इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने सुप्रीम ट्रांसपोर्ट साल्यूशन लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज किया है। जब इसकी जांच की गई तो नाम से लेकर दस्तावेज तक फर्जी नाम से पाए गए।

 


नरोत्तम मिश्रा ने सादिक की मांगी जानकारी सादिक को लेकर इंदौर जांच एजेंसी अलर्ट उप्र से  इंदौर में नाम बदलकर रह रहा युवक इंदौर में नाम बदलकर फर्जीवाड़ा इंदौर में फर्जीवाड़ा Narottam Mishra asked information about Sadiq Indore investigation agency alert about Sadiq Mohammad Sadiq UP muslim boy came Indore changed name fraud in Indore
Advertisment