SAGAR. सागर जिला के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष रहे राजकुमार धनौरा ने ओबीसी महासभा की सदस्यता ग्रहण की है। पिछले दिनों उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की अंदेखी की बात उठाते हुए बीजेपी की कार्य पद्धति पर सवाल किए थे। बीते दिनों प्रीतम लोधी को पार्टी से निष्कर्षित किया गया था, जिसके बाद से उन्होंने प्रदेशभर में ओबीसी वर्ग की गोलबंदी कर बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। अब राजकुमार धनौरा भी उन्हीं के रास्ते पर निकल चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
फूट-फूट कर रोए बीजेपी नेता
अपने निष्कासन से दुखी राजकुमार सिंह धनौरा का मीडिया के सामने दर्द छलका था। राजकुमार का कहना था कि में 30 साल से पार्टी में हूं और चंद साल पहले बीजेपी में आए नेता मुझे निष्कासित करा रहे हैं। कीड़े मकोड़ों की तरह निकाला जा रहा है। मुझे अपनी जान का खतरा है। इसके साथ ही झूठे मामले दर्ज कराए जाने की आशंका भी है।
प्रीतम लोधी शक्ति प्रदर्शन में लगे
प्रीतम लोधी लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री के खिलाफ भी बयान दिया था। इस कारण बीजेपी ने उन्होंने निष्कर्षित किया था। प्रीतम लोधी के खिलाफ ग्वालियर-चंबल अंचल में दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसके बाद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। वह लगातार खुलेआम घूम रहे हैं और जातिवादी टिप्पणी कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग प्रीतम लोधी का समर्थन कर रहे है और सरकार के खिलाफ विरोध। लोधी पूरे प्रदेश में घूमकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे हैं।