सागर में जैन समाज का होगा संजोग कार्यक्रम, प्रविष्टि की अंतिम तारीख 10 नवंबर

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
सागर में जैन समाज का होगा संजोग कार्यक्रम, प्रविष्टि की अंतिम तारीख 10 नवंबर

SAGAR. जैन समाज के युवक-युवतियों को इच्छित, सुयोग्य जीवन साथी के चयन हेतु सागर में संजोग समिति द्वारा विगत 19 वर्षों से अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिचय सम्मेलन, विशिष्टताओं के साथ 10 और 11 दिसम्बर को आयोजित हो रहा है।



समिति के प्रचार मंत्री राकेश निश्चय ने बताया की प्रविष्टि भेजने के लिए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें। या फिर लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर भी फॉर्म भर सकते हैं।




  • पंजीयन/प्रविष्टि शुल्क 700 रूपए निर्धारित हैं।


  • ऑनलाइन फॉर्म भरने पर बॉयोडाटा अपलोड करना होगा।

  • संजोग 2022 स्मारिका मल्टी कलर में प्रिंट होगी।



  • समिति की वेबसाइट www.sanjogsagar.com है। संजोग समिति की बैठकों का आयोजन भी प्रति सप्ताह हो रहा है और कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के सभी सदस्य सक्रिय हैं। रजनीश जैन डीसेंट और मुकेश खमकुंआ ने सभी समाज बंधुओं से शादी योग लड़के-लड़कियों के बायोडाटा इस पत्रिका में प्रकाशन के लिए भेजने का आग्रह किया है।


    MP News भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिचय सम्मेलन सागर में जैन समाज का आयोजन एमपी न्यूज Bharatvarsha Digambar Jain Introduction Conference Jain Samaj organized in Sagar