SAGAR. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का सागर से बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में झूठे केस बनाने और आतंक का रिकॉर्ड कायम हो रहा है। जिले के 1 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीना और खुरई में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वहीं दिग्गी ने खुरई के एसडीएम और एसडीओपी को लेकर कहा कि दोनों भूपेंद्र सिंह के नौकर हैं और अगर वे इस तरीके से नौकरी करते रहे तो हम देख लेंगे कि वो कैसे नौकरी करते हैं। उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। इसी के साथ दिग्गविजय सिंह ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही।
'निर्दोष लोगों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा'
खुरई दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में झूठे केस बनाने और आतंक का रिकॉर्ड कायम हो रहा है, झूठे केस बनाकर कांग्रेसियों को फंसाया जा रहा है। निर्दोष लोगों पर गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...
SDOP और SDM मंत्री के नौकर-दिग्गी
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि खुरई के एसडीओपी और एसडीएम मंत्री भूपेंद्र सिंह के नौकर की तरह काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ हम सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं यह देख लूंगा कि यह नौकरी कैसे करते हैं।
'अरुणोदय का कांग्रेस ने किया सहयोग'
कांग्रेस की मदद से निराश पूर्व कांग्रेस विधायक अरुणोदय चौबे के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरुणोदय चौबे गलत कहते हैं, मैंने, कमलनाथ जी ने और कांग्रेस ने उनका हर कदम पर सहयोग किया है, वो डर गए।
दिग्गी ने कही भूपेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात
खुरई से प्रत्याशी ना मिलने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, कांग्रेस में चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है,कोई नहीं लड़ेगा तो मैं खुरई से चुनाव लडूंगा। एक दिन के प्रवास पर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने खुरई, बीना, सागर, सुर्खी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।