सागर सांसद के बेटे से मारपीट: थाने में कराई FIR, दूसरे पक्ष की नहीं लिखी गई रिपोर्ट

author-image
एडिट
New Update
सागर सांसद के बेटे से मारपीट: थाने में कराई FIR, दूसरे पक्ष की नहीं लिखी गई रिपोर्ट

सागर. बीजेपी सांसद राज बहादुर सिंह (Raj Bahadur Singh) के बेटे सूर्यांश के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इसके बाद शनिवार को उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है। सूर्यांश ने आरोप लगाया कि पुराने विवाद के कारण मयंक हरियाणी और गोलू हरियाणी ने मारपीट की है। इस मारपीट में सूर्यांश को चोटें आई है। पुलिस ने सूर्यांश का मेडिकल चेकअप करा कर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूसरे पक्ष की नहीं लिखी गई रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि सूर्यांश अपने 8 से 10 दोस्तों के साथ युवक की दुकान पर पहुंचा था। जहां दुकानदार के युवकों से उनका विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने सूर्यांश को पीट दिया। इस मामले की एफआईआर कराने दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे। लेकिन उनकी शिकायत पर FIR नहीं लिखी गई है।

मामले की जांच करेंगे- ASP

सागर के एडिशनल एसपी (Sagar ASP) विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी सुर्यांश का मेडिकल कराया गया है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गाली गलौज करने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। शुरूआती जांच में सामने आया कि दोनों के बीच किसी पुराने विवाद के चलते घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sagar News raj bahadur singh सांसद के बेटे की पिटाई sagar mp rajbahadur singh राजबहादुर के बेटे के साथ मारपीट सांसद के बेटे के साथ मारपीट सूर्यांश के साथ मारपीट sagar mp son suryansh सागर sagar mp The Sootr
Advertisment