सागर में चुनावी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, बीजेपी नेता समेत 7 पर केस; परिजन ने शव रखकर किया प्रदर्शन, 1 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
सागर में चुनावी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, बीजेपी नेता समेत 7 पर केस; परिजन ने शव रखकर किया प्रदर्शन, 1 आरोपी गिरफ्तार

रमन अग्रवाल, SAGAR. सागर में बटालियन रोड पर एक होटल के पास चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। यहां कुछ लोगों ने एक युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा फिर उसके ऊपर कार चढ़ा दी गई। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर बीजेपी पार्टी से थे। मामले में मकरोनिया थाना पुलिस ने शंकरगढ़ निवासी बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों समेत 7 लोगों पर हत्या और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और यादव समाज के लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। प्रशासन नेआरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।एसपी ने कहा कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



publive-image



आरोपियों ने कार चढ़ाकर युवक को कुचला



जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर गुरुवार को रात में प्रकाश डेयरी में काम करने वाले शंकरगढ़ निवासी जगदीश को बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता और उनके परिजनों ने घेर लिया। यहां उन्होंने बटालियन रोड पर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल जगदीश के ऊपर आरोपियों ने थार गाड़ी भी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



publive-image



ये खबर भी पढ़िए...



जबलपुर में यातायात में बाधक 52 निर्माणों पर कभी भी चल जाएगा बुलडोजर, देर रात तक हटाए गए 2 धर्मस्थल



publive-image



चुनावी रंजिश बताई जा रही वजह



इस विवाद की वजह नगर पालिका चुनाव में हुई रंजिश को बताया जा रहा है। विवाद के बाद मकरोनिया चौराहे पर बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता उसके परिवार के सदस्यों समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को बनाकर कई जगहों पर भेजा है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।



publive-image



परिजन और समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन



घटना के बाद गुस्साए परिजनों और यादव समाज के लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों और यादव समाज के लोगों की मांग है कि आरोपियों के होटल-मकान और मैरिज गार्डन के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। कई घंटो तक जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद भी यादव समाज के लोग और मृतक के परिजन जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रशासन नेआरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन जाम लगा हुआ है। इस मामले में एसपी ने कहा कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। 



publive-image


Case on BJP leader Mishri Gupta Sagar Car ran over young man Sagar Election rivalry murder Sagar Murder Sagar मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh News सागर में बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता पर केस सागर में युवक पर चढ़ाई कार सागर में चुनावी रंजिश हत्या सागर में हत्या