रमन अग्रवाल, SAGAR. सागर में बटालियन रोड पर एक होटल के पास चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। यहां कुछ लोगों ने एक युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा फिर उसके ऊपर कार चढ़ा दी गई। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर बीजेपी पार्टी से थे। मामले में मकरोनिया थाना पुलिस ने शंकरगढ़ निवासी बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों समेत 7 लोगों पर हत्या और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और यादव समाज के लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। प्रशासन नेआरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।एसपी ने कहा कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
आरोपियों ने कार चढ़ाकर युवक को कुचला
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर गुरुवार को रात में प्रकाश डेयरी में काम करने वाले शंकरगढ़ निवासी जगदीश को बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता और उनके परिजनों ने घेर लिया। यहां उन्होंने बटालियन रोड पर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल जगदीश के ऊपर आरोपियों ने थार गाड़ी भी चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...
जबलपुर में यातायात में बाधक 52 निर्माणों पर कभी भी चल जाएगा बुलडोजर, देर रात तक हटाए गए 2 धर्मस्थल
चुनावी रंजिश बताई जा रही वजह
इस विवाद की वजह नगर पालिका चुनाव में हुई रंजिश को बताया जा रहा है। विवाद के बाद मकरोनिया चौराहे पर बड़ी संख्या में दोनों पक्ष के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने बीजेपी नेता मिश्री गुप्ता उसके परिवार के सदस्यों समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को बनाकर कई जगहों पर भेजा है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
परिजन और समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और यादव समाज के लोगों ने मकरोनिया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों और यादव समाज के लोगों की मांग है कि आरोपियों के होटल-मकान और मैरिज गार्डन के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। कई घंटो तक जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद भी यादव समाज के लोग और मृतक के परिजन जाम खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रशासन नेआरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन जाम लगा हुआ है। इस मामले में एसपी ने कहा कि मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।