/sootr/media/post_banners/e84ee69aaed03d77e3c3c73e36e13c9abfedb4cdca39c3679e34d157857ca4ec.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेशवर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर दी गई विवादित टिप्पणी पर खेद जता दिया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। इसके पहले उन्होंने देवास की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिरवाय में भागवत कथा के दौरान मंच से कहा था कि “धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थी, अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम वाला और एक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकान खोल लीं हैं।”
अब यह वीडियो जारी कर जताया खेद
क्षमावाणी ????????
मेरी धर्म के प्रति प्रगाढ़ आस्था है। धर्म मंच पर शब्दों के गलत संयोजन पर मैं शमाप्रार्थी हूं। कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी एवं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करता हूं।@bageshwardham pic.twitter.com/dMKjh1fYi8
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) May 29, 2023
सोमवार को अपने टिव्टर एकाउंट से उन्होंने बयान जारी कर कहा कि “मैं संत कथावाचक श्रीराम कृष्ण उपाध्याय जी के आदेश से उनकी प्रेरणा से और उनके धर्म मंच से कहे शब्दों के लिए खेद व्यक्त करता हूं और माफी चाहता हूं। मैं अपने शब्दों को सही तरीके से संयोजन नहीं कर पाया और उनके प्रति माफी चाहता हूं। मैं अपनी अगाध श्रद्धा कुबेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प्रदीप मिश्रा जी और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रति रखता हूं। इसके साथ ही मैं राम कृष्ण उपाध्याय जी से अनुरोध करता हूं कि आप अपनी वाणी से श्री रामकथा, श्रीभगवत कथा, श्री विष्णु पुराण के माध्यम से धर्म की गंगा अविरल बहाते रहें, जिससे हम सभी लोग उसका लाभ ले सकें।”
ये भी पढ़ें...
पंडित शास्त्री से घुटने के बल बैठकर कर चुके मुलाकात
इसी साल 13 फरवरी को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे थे। यहां उन्होंने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी थे। मुलाकात का जो फोटो सामने आया था उसमें वर्मा घुटने के बल पं. धीरेंद्र शास्त्री के सामने बैठे नजर आ रहे थे। इसके पहले वर्मा इंदौर में धर्म रक्षा यात्रा भी निकाल चुके हैं और इस दौरान वह और उनके साथ सभी कार्यकर्ता भगवा रंग में नजर आए थे। सज्जन सिंह वर्मा पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित रहे हैं, खासकर वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के लेकर काफी तीखे बयान देते रहे हैं।