MP: दीवाली से पहले कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन भत्ता, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

author-image
एडिट
New Update
MP: दीवाली से पहले कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन भत्ता, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों (Govt Employees) को खुशखबरी देनी वाली है। इसका संकेत प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दिया है। उन्होंने 24 सितंबर को बताया कि 'शिवराज सरकार कर्मचारी हितैषी है। दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी।' यानी सरकार कर्मचारियों का वेतन भत्ता और पेंशनरों को मिलने वाली राहत को बढ़ाने का फैसला ले सकती है।

अगले महीने तक ले सकते हैं निर्णय

हाल ही में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt) ने उपचुनाव (By Election) टालने की याचिका को खारिज किया है। इसके बाद खंडवा (Khandwa) लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इसलिए उपचुनाव से पहले कर्मचारी वर्ग को साधने के लिए सरकार अगले महीने तक महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने और पेंशेनर्स को राहत देने का निर्णय ले सकती है। 

कोरोना संकट के कारण नहीं नहीं मिली राहत

जानकारी के मुताबिक, वित्त विभाग (Finance Department) ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) लेंगे। अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है। कमलनाथ (Kamalnath) सरकार ने इसमें 5 फीसदी की  वृद्धि की थी। लेकिन कोरोना (Corona) के कारण इस पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए इसे बढ़ाकर 28% कर चुकी है। 

employees da salary allowance Dearness Allowance कर्मचारियों को राहत govt employee will increase da KAMALNATH GOVT. कर्मचारियों की वेतन वृद्धि The Sootr मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी वेतन भत्ते Finance department