भोपाल में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 25 दिसंबर से 66 रुपए लीटर मिलेगा, जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में सांची दूध 2 रुपए महंगा, 25 दिसंबर से 66 रुपए लीटर मिलेगा, जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ

BHOPAL. सांची दूध एक बार फिर महंगा हो गया है, सांची ने सभी वैरायटी के दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। डायमंड, फुल क्रीम , स्टेंडर्ड,  डबल टोंड , रिकम्ड मिल्क लाइट, समेत सभी तरह के दूध के पैकेट पर प्रति लीटर 2-2 रुपए बढ़ाए गए हैं। पिछले साढ़े 5 महीने में सांची दूध 8 रुपए महंगा हुआ है। इस साल 4 बार सांची दूध के बढ़ चुके हैं। सांची के नए रेट 25 दिसंबर से लागू होंगे।



अब तक इस भाव में मिल रहा था सांची दूध



डायमंड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिल रहा था, जो रेट में बदलाव के बाद अब 33 रुपए में मिलेगा। इसका मतलब, एक लीटर दूध लेने पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। इसी तरह फुल क्रीम दूध  का आधा लीटर का दाम अब 32 रुपए हो जाएगा। वहीं, एक लीटर के पैकेट के रेट 61 से बढ़कर 63 रुपए हो गए हैं। टोंड मिल्क  25 से बढ़कर 26 रुपए और डबल टोंड मिल्क की कीमत 23 से बढ़कर 24 रुपए हो गई है।



इस साल चौथी बार बढ़े दाम



सांची दूध के दाम इस साल में अब तक चार बार बढ़ चुके हैं, सबसे पहले दूध का दाम अप्रैल में बढ़े थे, अगस्त में भी दाम में बढोतरी हुई थी। कुछ समय पहले तीसरी बार दूध के दामों में इजाफा हुआ था और कल एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाए गए हैं।



राजधानी में सबसे ज्यादा बिकता है सांची का दूध



राजधानी भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची का ही दूध बिकता है, शहर में रोजाना करीब तीन लाख लीटर सांची दूध की खपत है। इसके बाद अमूल और खुला दूध भी शहर में बिकता है।

 


2 rupees liter expensive milk Sanchi milk prices increased Milk cost High in Bhopal महंगाई 2 रुपए लीटर महंगा दूध inflation सांची दूध के दाम बढ़े भोपाल में दूध महंगा