DHAR. मध्यप्रदेश के धार की रहने वाली संस्कृति सोमानी ने यूपीएससी (आईएएस) परीक्षा 2022 में 49वीं रैंक हासिल की है। परीक्षा परिणाम जारी होते ही मंगलवार (23 मई) को बदनावर में दिवाली मन गई। लोगों ने जमकर आतिशबाजी चलाई और मिठाई बांटीं। संस्कृति धार की बदनावर तहसील की पहली बिटिया हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। संस्कृति धार के बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी हैं। संस्कृति सोमानी ने द सूत्र से खास बातचीत में बताया कि इसकी (UPSC) पढ़ाई के लिए बहुत कंसंट्रेशन की जरूरत है। तीसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाली संस्कृति ने कहा कि इसके लिए लगातार मोटिवेट होते रहना चाहिए।
बचपन से ही आईएएस बनने का था टारगेट
संस्कृति ने बताया कि उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। पहले भी लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी, किन्तु इंटरव्यू में पास नहीं हो पाई थी। संस्कृति का लक्ष्य अटल था। बचपन से ही उनका लक्ष्य था कि वह बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बने। उसी के अनुरूप तैयारी शुरू कर दी थी। संस्कृति ने दिल्ली में रहकर आईएएस की परीक्षा की तैयारी की। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ये भी पढ़ें...
मोबाइल से दूर रहकर की पढ़ाई
बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की 2 बेटी हैं। संस्कृति छोटी बेटी है। सोमानी ने दोनों बेटियों को हमेशा बेटों की तरह ही रखा। मनोज सोमानी ने बताया कि वह मोबाइल से काफी दूर रहती थी। ज्यादातर समय पढ़ाई को देती थी। इसका परिणाम मिला है। उसके लिए घर में एक कमरा अलग ही बना रखा था। जिसमें वह अध्ययन करती थी।
खुद से मोटिवेट होइए और पढ़ाई करते रहिए, सफलता जरूर मिलेगी
यूपीएससी में 49वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल करने वाली धार की संस्कृति सोमानी से द सूत्र ने खास बातचीत की। पेश है-
- सवाल: आपकी पढ़ाई कहां-कहां हुई?