/sootr/media/post_banners/7bcd49568dcc61ef49adb31279749e8b0b8dfa6b1974e2a02592a60068a345ab.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पकड़ा गया सरफराज मेनन आईएसआई (ISI) एजेंट है या संदिग्ध आतंकवादी? इसी को लेकर इंदौर इंटेलीजेंस पुलिस जांच में जुटी है। इसका खुलासा इंटेंलीजेंस अधिकारी रजत सकलेचा ने मीडिया से चर्चा में किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास सिंगल प्वाइंट जानकारी आई थी कि सरफराज संदिग्ध आतंकी हो सकता है या आईएसआई एजेंट, इसी प्वाइंट को लेकर हम पूछताछ और जांच कर रहे हैं।
सरफराज ने हॉन्गकॉन्ग की महिला से की थी शादी
विदेश में जाने की बात पर उन्होंने बताया कि पासपोर्ट पर चीन, हॉन्गकॉन्ग ही जाने की बात सामने आई है। उसने साल 2006 में पासपोर्ट बनवाया था और फिर हॉन्गकॉन्ग में साल 2016 में भारतीय दूतावास से इसे 10 साल के लिए रिन्यू कराया था। वहीं पर एक हॉन्गकॉन्ग की महिला से शादी की थी। सरफराज मेनन सिर्फ पांचवीं पास है, लेकिन अंग्रेजी और चीनी भाषा जानता है। उसे हिंदी तो आती ही है।
मुंबई एटीएस और एनआईए भी करेंगी पूछताछ
अधिकारी ने ये भी कहा कि हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं, किसी को भी अंतिम सत्य मानकर नहीं चल रहे हैं। पुलिस फिलहाल किसी गोपनीय जगह पर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के लिए मुंबई एटीएस और एनआईए के भी इंदौर पहुंचने की बात कही जा रही है। सुबह सरफराज को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुष्टि की थी कि पूछताछ हो रही है और हिरासत में लिया गया है।
हॉन्गकॉन्ग की महिला से चल रहा तलाक का केस
जांच अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में सरफराज सहयोग कर रहा है और इस पर लगे सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं। पासपोर्ट कार्यालय से भी सरफराज के विदेशों में मूवमेंट की पूरी जानकारी मांगी गई है, जिसे क्रॉसचेक किया जाएगा। जांच अधिकारी ने कहा कि हॉन्गकॉन्ग की महिला से तलाक का केस चल रहा है और इसका कहना है कि वकील ने ही झूठी शिकायत कर मुझे फंसाया है। इस बिंदु को लेकर भी क्रॉस चेक किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए..
एनआईए को मिला था एक मेल
इंदौर के ग्रीन पार्क चंदन नगर के फातमा अपार्टमेंट में रहने वाले सरफराज मेनन को लेकर NIA ने इंदौर पुलिस को अलर्ट जारी किया था। इसके मुंबई में आतंकी हमला करने की किसी साजिश की तैयारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 3 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का ई-मेल मिला था, जिसमें दावा किया कि ये तालिबान के एक प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर मुंबई में आतंकी हमला होने की साजिश हो रही है। इसी में सरफराज का नाम सामने आया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us