भिंड में जन्मदिन पर सरपंच ने अवैध कट्टे से काटा केक, सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
New Update
भिंड में जन्मदिन पर सरपंच ने अवैध कट्टे से काटा केक, सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुनील शर्मा, BHIND. सोशल मीडिया पर सेल्फी और अपने वीडियो अपलोड कर फेमस होने का जादू लोगों के सर पर किस कदर हावी है इसका इसका नायाब नमूना भिंड के गोना पंचायत के सरपंच की फेसबुक आईडी पर लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में सरपंच अपने जन्मदिन की पार्टी के मौके पर अवैध कट्टे से केक काटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार जप्त कर सरपंच सहित तीन लोगों को  सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।  दरअसल भिंड की गोना पंचायत के सरपंच राजू भदौरिया का 16 नवंबर को जन्मदिन था जिसकी पार्टी मनाने के लिए उसके आधा दर्जन समर्थक इकट्ठा हुए थे जिसमें केक काटने के लिए उनके एक समर्थक ने अवैध कट्टा लहराते हुए सरपंच को देते हुए कट्टे से केक कटवाया और इलाके में सरपंच का दबदवा दिखाने के लिए उसी की फेसबुक से लाइव वीडियो चलाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सरपंच राजू सिंह भदौरिया और उसके दो अन्य साथियों पर अवैध हथियार रखने और इलाके में दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर अवैध देसी तमंचा ओर दो जिंदा कारतूस बरामद कर तीनों को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ताकि इस प्रकार कोई और दहशत फैलाने की हिमाकत ना कर सके।

 


Sarpanch cut cake with pistol Sarpanch  arrested in Bhind Bhind crime news भिंड में सरपंच ने कट्टे से काटा केक भिंड में सरपंच गिरफ्तार हथियार से केक काटने का वीडियो वायरल कट्टे से काटा केक