सरपंच पुत्रों की दबंगई: मृतकों से मजूदरी कराई, RTI एक्टिविस्ट ने खुलासा किया तो कचहरी में पीटा

author-image
एडिट
New Update
सरपंच पुत्रों की दबंगई: मृतकों से मजूदरी कराई, RTI एक्टिविस्ट ने खुलासा किया तो कचहरी में पीटा

भिंड. सायना पंचायत के सरपंच ने मरे हुए लोगों से मनरेगा में मजदूरी करा दी। मेहगांव (Mehgaon) के पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति और आरटीआई एक्टिविस्ट भूपत जादौन (Bhupat Jadon) ने इसका खुलासा किया तो सरपंच के बेटे का गुस्सा भूपद जादौन पर फूट गया। सरपंच के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर भूपद सिंह को मेहगांव कचहरी (Mehgaon Court beaten) में खुले आम पीटा। यह घटना 11 नवंबर, गुरुवार की है, शुक्रवार देर रात को घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें भूपद सिंह को आरोपी डंडों और घूसों से पीट रहे हैं।

पंचायत के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था

भूपत ने सायना ग्राम पंचायत (Saina Panchayat Corruption) की सरपंच के खिलाफ एक आईटीआई लगाई थी, जिसमें उन्होंने मशीनों से खुदाई और कई ऐसे लोग जिन्होंने मनरेगा में कार्य नहीं किया और कई मृत लोगों के नाम पर निकाली गई राशि को लेकर हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इसको लेकर सायना गांव की महिला सरपंच सरोज सोलंकी के बेटे ने एक अन्य गुंडे के साथ मारपीट कर दी। भूपत सिंह जादौन ने कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा में हुए करोड़ों के घोटाले RTI लगाकर उजागर किया है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि जब थाने में शिकायत करने पहुंचे तो उन्हीं को लॉकअप में बंद कर दिया गया।

एफिडेविट बनवाने कचहरी पहुंचे थे

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रोस केस दर्ज कर दिया है। दरअसल, सायना पंचायत की सरपंच सरोज सोलंकी के खिलाफ मनरेगा (Manrega) कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भूपत सिंह मेहगांव कचहरी में एफिडेविट बनवाने के पहुचे हुए थे। उसी समय सायना सरपंच के बेटे सूरज सोलंकी ने अपने एक गुंडे साथी मुकेश के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जूतों और डंडे से बेरहमी से मारपीट कर दी। 

साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे

मेहगांव थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों में सरपंची कार्य को लेकर कचहरी में दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्ष थाना आए थे। इसी दौरान थाना परिसर में भूपत सिंह जादौन के भाई ने सूरज उर्फ भोलू सोलंकी को बाइक से टक्कर मार दी और गॉज गलौज की जिसके बाद दोनों पक्षों के लिखित आवेदन पर क्रॉस केस दर्ज किए गए हैं, साथ ही दोनों का मेडिकल कराया गया और वीडियो समेत जो भी साक्ष्य है, उन्हें इकट्ठा कर कार्रवाई की जा रही है। 

The Sootr Bhind भिंड Mehgaon Bhupat Jadon Mehgaon Court beaten Saina Panchayat Corruption बेखौफ छुटभैया नेता सरपंच पुत्रों की दबंगई