सतना में भंडारित अनाज में मिलाई जा रही रेत, जांच के बाद टीम ने प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट, साइलो मैनेजर ने कार्रवाई को बताया साजिश

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
सतना में भंडारित अनाज में मिलाई जा रही रेत, जांच के बाद टीम ने प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट, साइलो मैनेजर ने कार्रवाई को बताया साजिश

धर्मेंद्र वर्मा, SATNA. सतना में जिले भर के समर्थन मूल्य पर खरीदे और भंडारित धान और गेहूं में बड़ा खेल चल रहा है। खरीदी केंद्र और साइलो में भंडारित धान और गेहूं, पत्थर, रेत, मिट्टी कंकड़-धूल मिलाने के आये दिन वीडियो सामने आ रहे है। 21 जनवरी को शिवराजपुर धान खरीद केंद्र में मिट्टी और पत्थर मिलाने का वायरल वीडियो का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि रामपुर बंधा सायलो में भंडारित गेंहू में रेत और धूल मिलाने का वीडियो वायरल हो गया। इसकी गूंज सतना जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है, जिससे जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। 



जांच टीम ने जिला-प्रशासन को सौंपी रिपोर्ट

 

मामला तूल पकड़ते ही सतना जिला प्रशासन ने फौरन विशेषज्ञ की टीम गठित करके जांच कराई, जांच के बाद जो तथ्य सामने आए है, बड़े खेल का खुलासा होना तय माना जा रहा है। जांच टीम ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है, अब गेंद पूरी तरह शासन-प्रशासन के पाले में है।



ये खबर भी पढ़िए...



बालिका वधु फेम हंसी ने ग्वालियर के आकाश संग लिए सात फेरे, मुंबई में हुई थी दोनों की मुलाकात, कोरोना काल में बढ़ी नजदीकियां 



वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक का भी बयान दर्ज 



रामपुर तहसील के बंधा गांव में साइलो बैग प्राइवेट लिमिटेड में लाखों टन समर्थन मूल्य में खरीदे गए गेहूं को भंडारित किया गया है। सायलो में भंडारित गेहूं में रेत और धूल खुलेआम मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, इससे जिला प्रशासन ही नहीं प्रदेश में हड़कंप मच गया, सतना जिला प्रशासन ने आनन-फानन राजस्व, एफसीआई, नान, नागरिक आपूर्ति और वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजकर जांच कराई, जांच टीम ने सायलो मैनेजर और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक का भी बयान दर्ज किया है।



साइलो मैनेजर ने वायरल वीडियो और कार्रवाई को बताया साजिश



जांच में जो तथ्य और बयान सामने आए हैं, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो सच साबित होता दिख रहा है, एक तरफ साइलो मैनेजर वायरल वीडियो और कार्रवाई को साजिश का हिस्सा बता रहा है, वहीं मिलावट का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक खुलेआम साइलो में भंडारित गेहूं में मिलावट का आरोप लगा रहा है । 



सायलो में खुलेआम चल रहा गोरखधंधा



रामपुर के बंदा साइलो में भंडारित लाखों टन गेहूं में खुलेआम रेत-धूल मिलाने का गोरखधंधा बिना सरकारी मिलीभगत के संभव नहीं है, मामला सामने आने पर पांच जिम्मेदार विभागों के अफसरो की संयुक्त टीम को जिला प्रशासन ने मौके पर भेजा, जांच टीम को मिलावट करने वाला ट्रेक्टर मौके पर मिला, मिलावट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में करने वाले युवक आयुष पांडे का का बयान दर्ज किया, जिसने खुलेआम सायलो में गोरखधंधे का खुलासा किया है, जांच अधिकारियों ने बताया कि मिलावट के वायरल वीडियो हूबहू पुष्टि हो गई है, साइलो में रेत और धूल मिलाई जा रही थी, जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है ।



सायलो बैग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा होगा दर्ज?



गेहूं हो या धान सतना जिले में समर्थन पर खरीदे गए अनाज में खरीद केंद्र और वेयर हाउस या भंडारण गृह में खुलेआम पत्थर मिट्टी धूल रेत मिलाने का गोरखधंधा चल रहा है, ये गोरखधंधा बिना सरकारी अफसरों की मिलीभगत के संभव नहीं है, जिस तरह 21 जनवरी को शिवराजपुर धान खरीद केंद्र में खरीदे गए धान की बोरियों में मिट्टी और पत्थर मिलने पर और वायरल वीडियो जांच के बाद जिला प्रशासन ने गेंहू खरीद एजेंसी स्वसमूह और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, क्या इस बड़ी कंपनी सायलो बैग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भी मुकदमा कायम होगा, क्या रिकवरी के आदेश दिए जाएंगे..बड़ा सवाल है...जिसका जवाब आना बाकी है ।


Game adulteration grains Madhya Pradesh grain mixed with dust Satna warehouse video virus  mixing sand Satna warehouse negligence Silo Bag Pvt Ltd Satna Shivrajpur Paddy Purchase Center मध्यप्रदेश में अनाज में मिलावट का खेल सतना वेयरहाउस में अनाज मिलाया धूल- मिट्टी सतना वेयरहाउस में रेत मिलाने का वीडियो वायरस सतना की सायलो बैग प्राइवेट लिमिटेड का लापरवाही शिवराजपुर धान खरीद केंद्र