/sootr/media/post_banners/710137cf1a25439f8d198d910dba6a762f88d9a33ae480758e0bbfd609d1905e.jpeg)
सतना जिले में एक युवती को उसके आशिक ने एकतरफा प्यार में इतना परेशान कर दिया कि शादी के 16 दिन पहले उसने जहर खाकर जान दे दी। मौत होने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लाश थाने के सामने रखकर धरना दिया।
डोली से पहले उठी बेटी की अर्थी: मामला जिले का तिहाई गांव का है। परिजन के मुताबिक लक्ष्मी पयासी(22) की शादी तय हो चुकी थी। धर में शादी की तैयारियां चल रही थी। 18 फरवरी को बारात आने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही लड़की ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। परिवार वालों का आरोप है कि गांव का ही एक लड़का उनकी बेटी को परेशान कर रहा था।
लड़की ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल: युवती के दादा का आरोप है कि आरोपी जानकी शरण द्विवेदी उनकी पोती को काफी समय से तंग कर रहा था। वो जबरदस्ती उससे शादी करना चाह रहा था। जानकी के पिता आंगीश प्रसाद द्विवेदी भी एक दिन विवाह का प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन हमने मना कर दिया था। इसके बाद जानकी ने हमारे घर में घुस कर विवाह के दिन मंडप को आग लगाने की धमकी से गया था। आरोपी ने कट्टा दिखाकर कई बार धमकाया भी। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।