सतना में शबरी महोत्सव, अमित शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे, शिवराज-वीडी भी मौजूद रहेंगे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सतना में शबरी महोत्सव, अमित शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे, शिवराज-वीडी भी मौजूद रहेंगे

BHOPAL/SATNA. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने वोटरों को लामबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज यानी 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सतना में शबरी महोत्सव में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे। शाह मैहर में मां शारदा के दर्शन करने भी जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।



सतना में जनजातियों के लिए बड़ा आयोजन



इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी जनजातियों/आदिवासियों के घेरने में कोई कोरकसर नहीं रखना चाहती। सतना में हो रहा शबरी महोत्सव इसी कड़ी का हिस्सा है। यहां शबरी महोत्सव में करीब एक लाख आदिवासी शामिल होंगे। शाह 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।



शाह की सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। तीन लेवल की सुरक्षा व्यवस्था की कमान रीवा रेंज के एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव संभालेंगे। उनके साथ 6 डीआईजी,14 आईपीएस, 35 एडिशनल एसपी, 100 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर और एसएएफ की 20 कंपनियों के जवानों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 



केंद्रीय मंत्री समेत मप्र सरकार के मंत्री शामिल होंगे



जनजाति महाकुंभ में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कोल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल रौतेल भी शामिल होंगे।


MP News एमपी न्यूज MP Assembly Election 2023 एमपी असेंबली चुनाव 2023 Amit Shah MP Visit Satna Shabri Mahotsav Amit Shah BJP MP Strategy अमित शाह मध्य प्रदेश दौरा सतना शबरी महोत्सव अमित शाह बीजेपी एमपी रणनीति