धार के होटल व्यापारी की एसपी से गुहार- मंत्री समर्थकों से बचाएं, परिजन पर हमला करने वालों पर अभी तक कार्रवाई नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
धार के होटल व्यापारी की  एसपी से गुहार- मंत्री  समर्थकों से बचाएं, परिजन पर हमला करने वालों पर अभी तक कार्रवाई नहीं

DHAR. प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के बारे में होटल में आकर अपशब्द कहने वाली युवती के बाद से होटल मालिक नांदेचा काफी परेशान हैं। उनके परिजनों पर हमला किया गया और आए दिन संदिग्ध लोग घर के आसपास घूमते रहते हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक हमलावारों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी मामले में पीड़ित बदनावर व्यापारी नितिन नांदेचा ने मंगलवार को धार एसपी आदित्य प्रतात सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारी ने परिजनों पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन के साफ कहा गया है कि मंत्री समर्थकों से सुरक्षा दी जाए।



बदनावर पुलिस ने अभी तक बयान भी नहीं लिए



व्यापारी नांदेचा ने ज्ञापन में बताया कि घटना 30 जनवरी को सप्रमाण पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत में कहा गया कि मंत्री समर्थकों ने परिजनों पर हमले के अलावा वाहनों पर भी कब्जा किया है। इस आवेदन की जांच अभी तक बदनावर पुलिस द्वारा शुरू नहीं की गई हैं। जबकि अभी तक जांच पूरी हो जाना चाहिए थी, लेकिन अभी तक बयान भी नहीं हुए हैं।



ये भी पढ़ें...






मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल में भी शिकायत 



व्यापारी ने आरोप लगाया कि मंत्री दत्तीगांव के दबाव में ही बदनावर पुलिस हमला करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत की गई, लेकिन उसका निराकरण भी अभी तक नहीं किया गया। नांदेचा ने बताया कि मंत्री की शिकायत करने के बाद उनका धंधा चौपट हो गया है। दबाव प्रभाव के चलते आ​र्थिक संकट भी आ गया है। हमेशा डर बना रहता है। घर के आसपास भी अनजान चेहरे घूमने लगे हैं। ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा की मांग व्यापारी ने की है।



होटल में युवती के अपशब्द के बाद से हुआ परेशानी



मामले की शुरुआत 14 दिसंबर 2022 को होटल से हुई। इस दौरान बदनावर में स्थित प्राची होटल पर एक युवती आई थी, जिसने प्रदेश के मंत्री दत्तीगांव को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। हालांकि अगले दिन ही वीडियो में दिखाई दे रही युवती ने यू-टर्न लेते हुए छवि धूमिल करने की बात कही थी। इतना ही नहीं,पहले वाले वीडियो को गलत बताया और वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।



होटल में मारपीट तोड़फोड़ 15 दिसंबर को हुई



 इसके बाद 15 दिसंबर 2022 को दोपहर करीब एक बजे नितिन नांदेचा की होटल पर कुछ लोग आए और मंत्री दत्तीगांव की बात को लेकर मारपीट की, होटल में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में  होटल व्यापारी नांदेचा ने बदनावर थाने में मंत्री समर्थक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करवाया गया था।


Hotel merchant attack Dhar hotel merchant Dhar SP minister supporter होटल व्यापारी हमला धार होटल व्यापारी धार एसपी मंत्री समर्थक