दमोह में कैश लेकर जा रहा है एसबीआई का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 2 कर्मचारी हुए घायल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कैश लेकर जा रहा है एसबीआई का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 2 कर्मचारी हुए घायल

Damoh. दमोह में एसबीआई के एटीएम में कैश डालने वाला वाहन आज दोपहर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें सुरक्षा गार्ड सहित चालक घायल हो गया। जिन्हे इलाज  के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।  बता दें कि सड़क पर एक बालक को बचाने के प्रयास में यह कैश वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही 108 वाहन को सूचना दी और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।  जहां सुरक्षा गार्ड को अधिक  चोटें आई हैं।




 दमोह के एसबीआई बैंक से यह वाहन नगदी लेकर पटेरा की ओर जा रहा था। जब यह वाहन जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के बाइपास के समीप न्यू दमोह के आगे पहुंचा तभी सामने एक बालक आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन को दूसरी ओर मोड़ दिया और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया।  स्थानीय लोगों ने जैसे ही घटना देखी तो तत्काल ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस और 108 वाहन को सूचना दी।  इस घटना में  गार्ड सुरेश सेन  50 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी और चालक  घायल हुआ है।  




  • यह भी पढ़ें


  • दमोह में पावर हाउस पर चढ़ा एक कर्मचारी नीचे उतरा तो दूसरा चढ़ गया, इसे भी नौकरी से हटाया गया, 8 घंटे बिजली रही गुल



  • जबलपुर  नाका चौकी प्रभारी रामअवतार पांडे ने बताया कि एसबीआई का केस वाहन न्यू दमोह के आगे पलटने की सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उनके पहुंचने के पहले ही एसबीआई के अधिकारी भी घटनास्थल आ चुके थे, जिन्होंने वाहन से कैश निकाल कर दूसरे वाहन से पटेरा भिजवाया।  इसके अलावा दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।




    चौकी प्रभारी ने बताया कि वाहन 1 में कितना कैश था यह जानकारी नहीं है। ऐसा कहा जाता है की बैंक के अधिकारी यह जानकारी सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकते कि वाहन में कितना कैश ले जा जाया जाता है। यह जानकारी गार्ड और बैंक के अधिकारियों को ही रहती है।


    Damoh News दमोह न्यूज़ Vehicle carrying cash overturned 2 employees injured was going to deposit cash in SBI ATM कैश लेकर जा रहा वाहन पलटा 2 कर्मचारी घायल SBI एटीएम में कैश डालने जा रहा था