SC का नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक हटाने से इनकार, नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच का ग्वालियर हाईकोर्ट का आदेश बरकरार 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
SC का नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक हटाने से इनकार, नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच का ग्वालियर हाईकोर्ट का आदेश बरकरार 


जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बेंच ग्वालियर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी नर्सिंग छात्रों को राहत देने से इनकार कर दिया है। नर्सिंग कॉलेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।  जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज करते हुए ना सिर्फ नर्सिंग परीक्षाओं से रोक हटाने से इनकार कर दिया, बल्कि नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के ग्वालियर हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। 



परीक्षाओं पर लगी रोक और CBI जांच के खिलाफ किया था आवेदन



मऊ के एक कॉलेज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ग्वालियर हाईकोर्ट द्वारा नर्सिंग परीक्षाओं पर लगाई रोक हटाने और नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच पर स्टे की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से भी इनकार कर दिया है।



ये भी पढ़ें...








प्रदेश के 364 कॉलेजों की जांच कर रही सीबीआई



अधिवक्ता दिलीप कुमार शर्मा की याचिका पर ग्वालियर हाईकोर्ट ने नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक लगाई है। साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है। हाईकोर्ट ने सीबीआई को 2020 से कॉलेजों के मापदंडों की जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल को भी पक्षकार बनाया गया है। 27 फरवरी को हाईकोर्ट ने नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक लगाई थी।



सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार किया



मऊ के एक कॉलेज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार (15 मई) को  सुनवाई थी। परीक्षाओं से रोक हटाने और सीबीआई जांच रोकने की मांग की गई थी। पर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से ही इनकार कर दिया


नर्सिंग परीक्षा केस में ग्वालियर हाईकोर्ट आदेश नर्सिंग परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश नर्सिंग कॉलेज मामला मप्र नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक बरकरार Gwalior High Court order in Nursing exam case मध्यप्रदेश न्यूज Supreme Court order in Nursing exam case Nursing College case Ban on MP Nursing exams continues Madhya Pradesh News
Advertisment