डिंडोरी में 2 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए लिखी चिट्ठी, बीजेपी-कांग्रेस का एकदूसरे पर आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
डिंडोरी में 2 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर, कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए लिखी चिट्ठी, बीजेपी-कांग्रेस का एकदूसरे पर आरोप

Dindori, Vinod Yadav. आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में 2 करोड़ रूपये का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर हुआ है। घोटाले का आरोप डिंडौरी में पदस्थ तात्कालीन आदिवासी सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके पर है। मामले पर संज्ञान लेते हुए डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनजातीय विभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है जिसके बाद जनजातीय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 



यह है मामला

बता दें की वर्ष 2019 से 2021 तक अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ थे और उनके कार्यकाल के दौरान ही इस घोटाले को अंजाम दिया गया है। ख़ास बात यह है की जब अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त बने उस वक्त प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और आदिवासी विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री के गृहजिले में आदिवासी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है तो वहीँ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम मामले में सफाई देते हुए खुद को पाकसाफ बता रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर में प्रीमियम और रेंट में अटके पात्र लोगों के पट्टे, कई प्रकरण में जमा नहीं हो पाई राशि



  • आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू




    मरकाम ने खुद पर एवं तात्कालीन कांग्रेस सरकार पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कलेक्टर ने जो पत्र जनजातीय विभाग के कमिश्नर को लिखा है उसमें उन्होंने अभिमत देते हुए स्पष्ट लिखा है की बैंक स्टेटमेंट के परीक्षण में राशि का आहरण होना पाया है साथ ही उन्होंने विस्तृत जांच की मांग की है। मामले पर कलेक्टर का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद है लिहाजा उन्होंने विस्तृत जांच के लिए जनजातीय विभाग के कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है। 


    Dindori News डिंडोरी न्यूज Scholarship scam in MP scholarship scam of 2 crores DM orders inquiry मप्र में स्कॉलरशिप घोटाला 2 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला डीएम ने दिए जांच के आदेश