दर्दनाक: स्कूल बस ड्राइवर ने 2 साल की बच्ची को रौंदा, चलती बस से कूदकर भागा ड्राइवर

author-image
एडिट
New Update
दर्दनाक: स्कूल बस ड्राइवर ने 2 साल की बच्ची को रौंदा, चलती बस से कूदकर भागा ड्राइवर

बड़वानी. यहां एक स्कूल बस ड्राइवर ने 2 साल की बच्ची यतिका राठौर को कुचल दिया। ये हादसा बुधवार, 27 अक्टूबर की शाम 4 बजे का है। हादसे में बस का पहिया बच्ची के सिर के ऊपर से निकल गया। बच्ची के सिर का एक हिस्सा रोड से चिपक गया। बच्ची अपने पापा के पीछे स्कूल बस में आ रहे भाई को लेने जा रही थी। घटना के बाद चलती बस से ड्राइवर कूद गया। बस में 12 बच्चे थे। आसपास के लोगों ने दौड़कर बस में ब्रेक लगाया और बस रोकी। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

द अग्रवाल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने पलसूद से गंधावल आई थी। बच्ची यतिका का बड़ा भाई भी अग्रवाल पब्लिक स्कूल, पलसूद में पढ़ाई करता है। बस भाई को घर के सामने उतारने के लिए रुकी थी। बच्ची के पिता अंतिम राठौर बच्चे को लेने बस के पास गए। इसी दौरान पिता के पीछे-पीछे यतिका भी आ गई। यतिका बस के सामने से गुजर रही थी। ड्राइवर ने बिना सामने देखे बस को आगे बढ़ा दिया। इसी दौरान बच्ची बस के नीचे आ गई। हादसे के बाद ड्राइवर चलती बस से कूदकर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बस का ब्रेक लगाकर 12 बच्चों की जान बचाई। मासूम के परिजन रवि राठौड़ ने बताया बस चालक ने लापरवाही से बस चलाकर बच्ची को कुचल दिया।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

TI पिंकी सिसौदिया के मुताबिक, परिजन की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

tramples bus girl driver Barwani BY away moving School jumping FROM runs 2-year-old