जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाया आरोप, शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में विज्ञान मेला कराने वापस मांगी गई आवंटित राशि

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाया आरोप, शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में विज्ञान मेला कराने वापस मांगी गई आवंटित राशि

Jabalpur. जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर के साथ हुई नाइंसाफी और शिक्षा मंत्री पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीएम को प्रमाण सहित शिकायत भेजी है। आरोप है कि हमेशा से जबलपुर के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में होते आ रहे राज्य विज्ञान मेले का आयोजन शिक्षा मंत्री को खुश करने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कराया गया। जिसके लिए मप्र शिक्षा संहिता के नियम 69 को भी दरकिनार कर दिया गया। मंच ने अपनी शिकायत में बताया कि राज्य विज्ञान मेले के लिए जबलपुर के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान को राशि आवंटित की जा चुकी थी। लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस. ने राज्य शिक्षा विज्ञान संस्थान के संचालक को पत्र लिखकर उपलब्ध कराई गई राशि वापस करने का आदेश दिया। 



इंदर सिंह परमार का क्षेत्र है शुजालपुर



मंच का आरोप है कि मप्र शिक्षा संहिता के नियम 69 की अवहेलना करते हुए राज्य विज्ञान मेला का आयोजन जबलपुर के बजाय शुजालपुर में करा दिया गया। जब कि नियम 69 के तहत क्लॉज-12 के तहत इस संस्थान को ही राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन करना है। मंच के अनुसार जबलपुर के संस्थान से यह अधिकार छीनकर राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षा संहिता का उल्लंघन किया है। जिसकी शिकायत मंच ने दस्तावेजों के साथ सीएम को भेजी है। 



publive-image



मंच ने इस बात पर भी हैरानगी जताई है कि जबलपुर के संस्थान के साथ अन्याय हुआ और पक्ष और विपक्ष में बैठे जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को इसकी न तो जानकारी है और न ही वे इसमें रुचि ले रहे हैं। उन्हें केवल चुनाव के वक्त एकदूसरे पर आरोप लगाने से ही मतलब रहता है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Science fair in violation of education code Allegations of Citizen Consumer Guidance Forum The amount allotted to Jabalpur was withdrawn शिक्षा संहिता का उल्लंघन कर हुआ विज्ञान मेला नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का आरोप जबलपुर को आवंटित राशि ले ली वापस