Jabalpur. जबलपुर में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर के साथ हुई नाइंसाफी और शिक्षा मंत्री पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीएम को प्रमाण सहित शिकायत भेजी है। आरोप है कि हमेशा से जबलपुर के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में होते आ रहे राज्य विज्ञान मेले का आयोजन शिक्षा मंत्री को खुश करने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कराया गया। जिसके लिए मप्र शिक्षा संहिता के नियम 69 को भी दरकिनार कर दिया गया। मंच ने अपनी शिकायत में बताया कि राज्य विज्ञान मेले के लिए जबलपुर के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान को राशि आवंटित की जा चुकी थी। लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस. ने राज्य शिक्षा विज्ञान संस्थान के संचालक को पत्र लिखकर उपलब्ध कराई गई राशि वापस करने का आदेश दिया।
इंदर सिंह परमार का क्षेत्र है शुजालपुर
मंच का आरोप है कि मप्र शिक्षा संहिता के नियम 69 की अवहेलना करते हुए राज्य विज्ञान मेला का आयोजन जबलपुर के बजाय शुजालपुर में करा दिया गया। जब कि नियम 69 के तहत क्लॉज-12 के तहत इस संस्थान को ही राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन करना है। मंच के अनुसार जबलपुर के संस्थान से यह अधिकार छीनकर राज्य शिक्षा केंद्र ने शिक्षा संहिता का उल्लंघन किया है। जिसकी शिकायत मंच ने दस्तावेजों के साथ सीएम को भेजी है।
मंच ने इस बात पर भी हैरानगी जताई है कि जबलपुर के संस्थान के साथ अन्याय हुआ और पक्ष और विपक्ष में बैठे जबलपुर के जनप्रतिनिधियों को इसकी न तो जानकारी है और न ही वे इसमें रुचि ले रहे हैं। उन्हें केवल चुनाव के वक्त एकदूसरे पर आरोप लगाने से ही मतलब रहता है।