ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का गजनी वाले बयान पर कमेंट से इनकार, बोले- संस्कृति के खिलाफ जाने वालों को बेनकाब करना जरूरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का गजनी वाले बयान पर कमेंट से इनकार, बोले- संस्कृति के खिलाफ जाने वालों को बेनकाब करना जरूरी

देव श्रीमाली ,GWALIOR. कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी विचारधारा बताने के बाद कांग्रेस नेताओं के लगातार निशाने पर बने हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब इस मामले में आक्रामक रुख अपनाने से बच रहे हैं। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा उनकी तुलना गजनी से करने के मामले में शनिवार, 15 अप्रैल को ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। 



सिंधिया ने जवाब में ये कहा 



ग्वालियर में सिंधिया से जब मीडिया ने पूछा कि कांग्रेस ने उनकी तुलना गजनी से की है, तो उन्होंने कहा कि इस पर वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। उन्होंने यह जरूर कहा कि भारत की विचारधारा, भारत की पुरानी संस्कृति को सम्मान देना चाहिए। अगर लोग संस्कृति के खिलाफ जाएंगे तो उनको जनता के सामने बेनकाब करना हमारा दायित्व है।



ये भी पढ़ें...








युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था गजनी



दो दिन पहले ग्वालियर पहुंचे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिंधिया पर निशाना साधा था और सिंधिया द्वारा कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी को लेकर की गईं टिप्पणी पर कहा था कि वे गजनी की तरह है। जब वे कांग्रेस में थे तब मोदी जी के बारे में जो बोलते थे। आजकल वही बातें वे राहुल और कांग्रेस के बारे में बोल रहे हैं । उनके भाषण और बयानों के पुराने वीडियो देखें जा सकते हैं। अब उनकी बात में क्या वजन है?



अंबेडकर महाकुंभ स्थल पर पहुंचे सिंधिया 



दो दिन के ग्वालियर दौरे परआए सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे मेला मैदान पहुंचे। जहां रविवार, 15 अप्रैल को विशाल दलित महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां राज्य स्तरीय दलित महाकुंभ होने जा रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित दलित वर्ग के लाखों लोग इसमें शिरकत करने वाले हैं। सिंधिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने स्वराज का जो सपना देखा था। उसे पूरा करने का काम पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने किया है।




 


गजनी पर नहीं बोले सिंधिया दलित महाकुंभ ग्वालियर ग्वालियर में सिंधिया Scindia did not speak on Ghazni Dalit Mahakumbh Gwalior Scindia in Gwalior ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश न्यूज Jyotiraditya Scindia Madhya Pradesh News