ग्वालियर में संत रविदास की जयंती पर सिंधिया ने दलित कन्याओं को अपने हाथ से परोसकर कराया भोज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में संत रविदास की जयंती पर सिंधिया ने दलित कन्याओं को अपने हाथ से परोसकर कराया भोज

देव श्रीमाली, GWALIOR. आज संत रविदास जयंती है। इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होना है और इस समय किसी भी जाति को साधने का कोई मौका कोई पार्टी नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि 5 फरवरी को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही रविदास जयंती के कार्यक्रमों में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संत रविदास के मंदिर पर दलित कन्याओं को अपने हाथ से भोजन कराया।



प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया नमन



मंत्री सिंधिया एयरपोर्ट से जय विलास पैलेस होते हुए सीधे लक्ष्मण तलैया स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले संत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और लोगों से आह्वान किया कि वे संतजी की वाणी और वाक्यों पर ध्यान दें तो जीवन सहज और सुंदर हो जाएगा। उन्होंने जो जीवन दर्शन दिया, वही जीवन का सार है।



ये खबर भी पढ़ें...






कन्या भोज में बच्चियों को परोसा भोजन



इस मौके पर सिंधिया ने कन्या भोज में आईं बालिकाओं को अपने हाथ से खाना परोसकर खिलाया और उनसे बातचीत भी की। बच्चे भी सिंधिया से मिलकर बहुत खुश नजर आए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बीजेपी के अनेक नेता मौजूद रहे। 



विकास यात्रा का किया शुभारंभ



सिंधिया ने इस मौके पर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद कर रहे हैं। ये इस यात्रा के जरिये अपने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे। 



तोमर बोले, यात्रा कांग्रेस के गुब्बारे में कील लगाकर छेद करने के लिए



यात्रा पर निकलने से पहले ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज रविदास जयंती के जरिए कांग्रेस ने जो चुनावी सिंगुफा छोड़ा है। एक चुनावी गुब्बारा उड़ाने की कोशिश की है। हम इन यात्रा के जरिये उस गुब्बारे में कील लगाने का काम करेंगे।


MP News एमपी न्यूज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Sant Ravidas birth anniversary Gwalior Scindia served food Energy Minister Pradyuman Singh Tomar will burst Congress balloon ग्वालियर में संत रविदास की जयंती सिंधिया ने परोसा भोजन कांग्रेस के गुब्बारे को फोड़ेंगे