देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर जमकर तंज कसा। सिंधिया ने उनका नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए इसकी तुलना पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम और कांग्रेस की हालत से की।
सिंधिया ने कहा- परिणामो ने कांग्रेस का लुक बता दिया
भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लुक के बारे में जब सवाल किया तो वे बोले, लुक और परिचय की बात में नहीं करुंगा । मैं यही कहूंगा कि तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आ गए हैं, उससे साफ हो गया है कि जनता और देश में कांग्रेस का क्या लुक बाकी है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामो का किया निरीक्षण
सिंधिया ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। ग्वालियर के जलालपुर हाइवे पर बन रहे आईएसबीटी का जायजा लिया। कटोराताल स्थित थीम रोड हो, महाराज बाड़े पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग पेडस्ट्रियन जोन के साथ गोरखी के डिजिटल म्यूजियम कानिरीक्षण करने के साथ,आर्ट्स एंड क्राफ्ट सेंटर बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी। आखिर में सिंधिया ने हाल ही में बंद हुई सौ साल पुरानी शासकीय प्रेस का भी निरीक्षण किया। सिंधिया ने खासतौर पर प्रेस की ऐतिहासिक स्मृतियों को सहेज कर रखने में अपनी रुचि जाहिर की।
ये खबर भी पढ़िए...
100 साल पुरानीपंचिंग मशीन का डिस्क्रिप्शन दिया
सिंधिया ने खुद सौ साल पुरानी पंचिंग मशीन का डिस्क्रिप्शन दिया। उन्होंने शासकीय प्रेस में रखी सौ साल से ज्यादा पुरानी मशीनों का म्यूजियम बनाने की बात कही। वहीं सिंधिया ने शासकीय प्रेस के ड्रेनेज सिस्टम और निर्माण के विषय में जानकारी दी। सिंधिया ने थीम रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटिया निर्माण और प्रोजेक्ट में देरी के चलते नाराजगी भी जाहिर की।
वीडियो देखें-