SEHORE. सीहोर के जावर तहसील के पटवारी को SDM ने निलंबित कर दिया है। पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने फूडरा गांव के किसान से काम के नाम पर रिश्वत ली थी। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो की शिकायत जैसे ही आष्टा एसडीएम आनंद रजावत को मिली तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड किया गया है।
पटवारी का वीडियो हुआ था वायरल
पटवारी अमित कुमार श्रीवास्तव जावर तहसील के हल्का नंबर 13-14 में पदस्थ थे। फूडरा गांव के किसान से पैसे लेते हुए किसाने के दोस्त ने ही उनका वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। किसान त्रिलोक सिंह का कहना है की ये वीडियो अगस्त महीने का है और पटवारी अमित श्रीवास्तव ने इसमें नाम हटाने के बदले में 12 हजार रुपए की मांग की थी।
वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी निलंबित
किसान त्रिलोक ठाकुर ने पटवारी अमित श्रीवास्तव को 5 हजार पहले और 2 हजार रुपए 18 अगस्त को दिए थे। उसी दिन ये वीडियो किसान के दोस्त ने अपने मोबाइल से बना लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम आनंद रजावत ने पटवारी को निलंबित कर दिया।